अररिया: सुरसर नदी से बालू और मिट्टी का अवैध खनन जारी, इस तरह हर साल राजस्‍व का हो रहा नुकसान

अररिया में अवैध बालू और मिट्टी का खनन जारी है। इससे सरकार को हर साल लाखों रुपये के राजस्‍व का नुकसान हो रहा है। स्‍थानीय लोगों की माने तो इस बारे में प्रशासन को कई बार अवगत कराया जा चुका है...

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Tue, 11 Jan 2022 06:42 AM (IST) Updated:Tue, 11 Jan 2022 06:42 AM (IST)
अररिया: सुरसर नदी से बालू और मिट्टी का अवैध खनन जारी, इस तरह हर साल राजस्‍व का हो रहा नुकसान
अररिया में अवैध बालू और मिट्टी का खनन जारी है।

संसू, फुलकाहा (अररिया)। एक तरफ सरकारी स्तर पर अवैध रूप से बालू निकाले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है तो प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने भी अवैध बालू खनन के पर कड़े निर्देश जारी कर रखा है। बावजूद इसके नदियों से अवैध रूप से बालू निकाला जा रहा है। इस खेल में बालू माफिया मुस्तैदी से जुटे हैं। जानकारी के अनुसार बालू माफियाओं ने नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय से पश्चिम घुरना एवं फुलकाहा थाना क्षेत्र स्थित अंचरा सुरसर नदी घाट को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। घुरना थाना क्षेत्र के इलाके के आधे दर्जन जगहों पर बड़े पैमाने पर अवैध बालू खनन हो रहा है। सुरसर नदी के घाटों पर बालू के निकासी के लिए ठेका होता है। लेकिन माफियाओं के द्वारा इस बार ठेका नहीं हुआ है।

इन जगहों पर होता है अवैध मिट्टी एवं बालू का खनन

घुरना थाना क्षेत्र के इंडो नेपाल सड़क मार्ग सुरसर पुल के पास, घुरना कब्रिस्तान के पास, हरिपुर झा टोला के पास, महेशपट्टी समेत पांच जगहों पर धड़ल्ले से अवैध बालू खनन जारी है। सूत्र बताते हैं कि घुरना थाना क्षेत्र के पथराहा कब्रिस्तान के पास जो बालू निकल रहा है वहां से सबसे अधिक बालू ट्रेक्टर से भेजा जा रहा है। अवैध खनन कराने वाले लोग दो-दो सौ रुपये वसूल रहे हैं। यही हाल अन्य जगहों का भी है। कोई खनन माफियाओं के द्वारा बालों को स्टाक करके रखा जाता है और उसे ऊंचे दामों में अन्य जगहों पर भेजा जाता है।

जिस समय बालू ट्रैक्टर ट्राली से अन्य जगह सप्लाई किया जाता है उस समय पुलिस की गस्ती गाड़ी भी रहती है बावजूद ऐसे खनन माफिया के ट्रेलर ट्राली नहीं पकड़ा जाता है ।ऐसे तो पूरे नरपतगंज प्रखंड में हीं नदी और नहर किनारे से बालू और मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है। खनन विभाग भी खानापूर्ति करने के लिए कहीं-कहीं कार्रवाई कर देती है। नरपतगंज प्रखंड के अंचरा पंचायत के सुरसर नदी घाट के सुरसर चौक से उत्तर बहने वाली नदी के किनारे से रोजाना दर्जनों की संख्या में ट्रैक्टर से मिट्टी और बालू बेची जा रही हैं। पुलिस इसे खनन विभाग की ओर से होने वाली कार्रवाई की बात का पल्ला झाड़ रही है। इस बावत फारबिसगंज अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार अलबेला ने कहा कि इसकी जांच कराई जाएगी और संबंधित खनन माफियाओं के खिलाफ मुकदमे की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी