स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की अपील, कोरोना को हराने वाले के साथ नहीं करें भेदभाव

Corona Fighters स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोरोना विजेताओं से भेदभाव नहीं करने की अपील की। मंत्रालय ने वीडियो जारी किया है।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Sun, 14 Jun 2020 11:05 AM (IST) Updated:Sun, 14 Jun 2020 11:05 AM (IST)
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की अपील, कोरोना को हराने वाले के साथ नहीं करें भेदभाव
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की अपील, कोरोना को हराने वाले के साथ नहीं करें भेदभाव

भागलपुर, जेएनएन। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोरोना को मात देने वाले लोगों से भेदभाव नहीं करने की अपील की है। इस बाबत उन महिलाओं की बातचीत का वीडियो भी जारी किया है, जिसमें महिलाओं ने समाज के लोगों द्वारा भेदभाव करने का जिक्र किया है।

जारी वीडियो में महिलाओं ने कहा है कि जब मैं ठीक होकर घर आई तो पड़ोसियों का व्यवहार मेरे साथ ठीक नहीं रहा। अत: घर में ही बंद रहती हूं। दूसरी महिला ने कहा कि आसपास के लोग मुझे पानी भी भरने नहीं देते। जारी वीडियो में एम्स दिल्ली के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए लोगों को भी जीने का अधिकार है। उनसे दूर भागना उनकी उपेक्षा करना उचित नहीं है। एम्स के मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. कौशल सिन्हा देव ने कहा कि कोरोना से लोग भयभीत हो गए हैं। इससे उनके व्यवहार में भी परिवर्तन आया है। कोरोना से ठीक होकर लौटे लोगों से भेदभाव नहीं करना चाहिए।

सावधानी के लिए क्या करें

सामाजिक समारोहों में मेहमानों की संख्या कम करें, कोरोना संक्रमित की खबर टोल फ्री नंबर 1075 पर करें, मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करें, एक-दूसरे से छह फीट की दूरी बनाकर रखें, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकें, आंख, नाक एवं मुंह को नहीं छूएं।

मुख्य बातें

- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने वीडियो जारी कर की अपील

- वीडियो में कोरोना से ठीक हुई महिलाओं का वीडियो भी जारी किया

chat bot
आपका साथी