Bhagalpur railway junction : बढ़ाई जाएंगी सुविधाएं; एक और नया प्रवेश द्वार... और भी बहुत कुछ Bhagalpur news

अभी शहर के दक्षिणी इलाके के लोग स्टेशन आने के लिए उल्टा पुल के रास्ते जंक्शन पहुंचते हैं। इससे परेशानी होती है। अब इस दिशा में नया प्रवेश द्वार बनया जा रहा है।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Thu, 12 Mar 2020 01:37 PM (IST) Updated:Thu, 12 Mar 2020 01:37 PM (IST)
Bhagalpur railway junction : बढ़ाई जाएंगी सुविधाएं; एक और नया प्रवेश द्वार... और भी बहुत कुछ Bhagalpur news
Bhagalpur railway junction : बढ़ाई जाएंगी सुविधाएं; एक और नया प्रवेश द्वार... और भी बहुत कुछ Bhagalpur news

भागलपुर, जेएनएन। पटना जंक्शन की तरह भागलपुर जंक्शन पर भी स्टेशन में प्रवेश के लिए दोनों तरफ द्वार होगा। स्टेशन के दक्षिण तरफ नए प्रवेश द्वार निर्माण का काम शुरू हो गया। नए प्रवेश द्वार बनने से करीब तीन लाख लोगों को सहूलियत होगी। दक्षिण दिशा से आने वाले लोग सीधा प्लेटफॉर्म संख्या छह पर पहुंचेंगे। यहां पर दो टिकट काउंटर और एक वेटिंग हॉल का भी निर्माण होगा।

दरअसल, अभी शहर के दक्षिणी इलाके के अलीगंज, शिवपुर कॉलोनी, मोजाहिदपुर, मिरजानहाट, जरलाही, हबीबपुर आदि इलाकों के लोग स्टेशन आने के लिए उल्टा पुल के रास्ते जंक्शन पहुंचते हैं। इस कारण उन्हें परेशानी होती है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर नया प्रवेश द्वार बनाया जा रहा है। डीआरएम यतेंद्र कुमार छह मार्च को निरीक्षण के क्रम में नए प्रवेश द्वार का निर्माण एक सप्ताह के अंदर शुरू कराने की बात कही थी। उनके निर्देश पर आइओडब्ल्यू ओपी भगत ने निर्माण कार्य शुरू कराया। डीआरएम ने कहा कि भागलपुर जंक्शन का स्वरूप आने वाले कुछ महीनों में पूरी तरह बदल जाएगा।

वेटिंग हॉल वाले जगह पर जीआरपी कब्जा

दक्षिण तरफ में पानी टंकी के पास जर्जर भवन को तोड़कर वेटिंग हॉल और टिकट काउंटर बनना है। लेकिन, उस भवन पर जीआरपी का कब्जा है। कब्जा हटने के बाद जर्जर भवन को तोड़ा जाएगा। इसके लिए पत्र भी भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी