RTE का अनुपालन नहीं करने वाले निजी स्कूलों पर कसा शिकंजा, जवाब दें अन्यथा कार्रवाई होगी Bhagalpur News

डीपीओ सर्वशिक्षा ने सभी प्रखंड शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी कर दो दिनों में रिपोर्ट जमा करने को कहा है। अन्यथा यह माना जाएगा कि वे अधिकारियों के आदेश का अवहेलना कर रहे हैं।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Mon, 29 Jul 2019 12:19 PM (IST) Updated:Mon, 29 Jul 2019 01:57 PM (IST)
RTE का अनुपालन नहीं करने वाले निजी स्कूलों पर कसा शिकंजा, जवाब दें अन्यथा कार्रवाई होगी Bhagalpur News
RTE का अनुपालन नहीं करने वाले निजी स्कूलों पर कसा शिकंजा, जवाब दें अन्यथा कार्रवाई होगी Bhagalpur News

भागलपुर [जेएनएन]। अब जिले में संचालित निजी स्कूलों की मनमानी नहीं चलेगी। जिस हिसाब से स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों का शुल्क निर्धारित कर दिया गया है। उस मानक पर बच्चों को उन्हें शैक्षणिक सुविधा भी देनी होगी। इसके अलावा स्कूलों में शिक्षा का अधिकार नियम का अनुपालन किया जा रहा है अथवा नहीं इसका भी रिपोर्ट देना होगा। राज्य में शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाने की दिशा में अब राज्य सरकार इन तमाम चीजों का मूल्यांकन करेंगी। इस मामले में खरा नहीं उतरने वाले निजी स्कूलों की निबंधन रद कर दिया जाएगा। उनकी दुकानदारी नहीं चलने दी जाएगी।

इस कड़ी में निदेशक प्रारंभिक शिक्षा ने डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान को पत्र प्रेषित कर निजी स्कूलों में दाखिल छात्रों की संख्या एवं उसके पास उपलब्ध संसाधन तथा वैसे विद्यालयों को चिन्हित कर रिपोर्ट देने को कहा है जो आरटीई का पालन नहीं कर रहा है। ताकि सरकार के स्तर पर उसका मूल्यांकन किया जा सके। बता दें कि कक्षा एक से आठ में आरटीई के तहत 25 फीसद गरीब बच्चों का दाखिला लेना अनिवार्य है।

इधर डीपीओ सर्वशिक्षा ने जिले के सभी प्रखंड शिक्षा अधिकारी को अंतिम पत्र जारी कर दो दिनों में रिपोर्ट जमा करने को कहा है। अन्यथा इस की स्थिति में यह माना जाएगा कि वे अधिकारियों के आदेश का अवहेलना कर रहे हैं। सरकारी कार्य के निष्पादन में शिथिलता बरत रहे हैं।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी