टीएमबीयू का एकेडमिक कैलेंडर जारी

भागलपुर । टीएमबीयू का एकेडमिक कैलेंडर गुरुवार को जारी कर दिया गया। सत्र नियमित करने के लिए राजभवन ने

By Edited By: Publish:Fri, 20 May 2016 02:24 AM (IST) Updated:Fri, 20 May 2016 02:24 AM (IST)
टीएमबीयू का एकेडमिक कैलेंडर जारी

भागलपुर । टीएमबीयू का एकेडमिक कैलेंडर गुरुवार को जारी कर दिया गया। सत्र नियमित करने के लिए राजभवन ने सभी विश्वविद्यालयों को एकेडमिक कैलेंडर बनाने का निर्देश दिया था। 14 मई को होने वाली बैठक में कुलपति प्रो. रमाशंकर दुबे ने टीएमबीयू का एकेडमिक कैलेंडर कुलाधिपति को भी सौंप दिया है। त्रिवर्षीय डिग्री कोर्स के लिए सत्र (2015-16) और (2016-17) में नामांकन और परीक्षा की तिथि जारी कर दी गई है।

1. नामांकन फार्मो की बिक्री - बीए, बीएससी, बीकॉम ऑनर्स और वोकेशनल कोर्स, बीसीए, बीबीए, ओमएसपी, फिश एण्ड फिशरीज ऑनर्स (2016-17): 25 मई से 15 जून तक

2. नामांकन : बीए, बीएससी, बीकॉम ऑनर्स पार्ट वन और वोकेशनल कोर्स सत्र (2016-17) - 16 जून से 31 जून तक

3. कक्षा प्रारंभ - चार जुलाई से

4. रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने तथा जमा करने की तिथि - बिना विलंब शुल्क के 15 अक्टूबर से 30 नवंबर और विलंब शुल्क के साथ नौ नवंबर से 19 नवंबर तक

5. परीक्षा की तिथि : अप्रैल 2017 के दूसरे सप्ताह में

6. परीक्षाफल प्रकाशन की तिथि : 20 जून 2017

chat bot
आपका साथी