cyber crime : छात्रा ने फोन किया Customer Care और खाते से निकल गए 14 हजार Bhagalpur News

मारवाड़ी कॉलेज की छात्रा के खाते से साइवर अपराधियों ने 14 हजार रुपये खाते से निकाल लिए। घटना की सूचना थाना को दी तो प्राथमिकी भी दर्ज नहीं की गई।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 03:39 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 03:39 PM (IST)
cyber crime : छात्रा ने फोन किया Customer Care और खाते से निकल गए 14 हजार Bhagalpur News
cyber crime : छात्रा ने फोन किया Customer Care और खाते से निकल गए 14 हजार Bhagalpur News

भागलपुर [जेएनएन]। मारवाड़ी कॉलेज में पढऩे वाली एमए की छात्रा श्रेयसी के खाते से साइबर ठगों ने करीब 14 हजार रुपये उड़ा लिए। श्रेयसी कहलगांव के आनंद विहार कॉलोनी की रहने वाली है। ठगी की शिकायत लेकर जब वह अपने पिता के साथ कहलगांव थाने गई तो पुलिस ने केस लेने से इन्कार कर दिया।

श्रेयसी अपने पिता सत्यमूर्ति पाठक के साथ शिकायत लेकर डीआइजी विकास वैभव से मिली। डीआइजी ने कहलगांव थानेदार को तत्काल केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने का आदेश दिया। इसके बाद केस दर्ज हुआ। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

श्रेयसी ने कहा कि रात को क्लब फैक्ट्री नाम के एप से खरीदा हुआ सामान वापस करना था, इसके लिए उसने गूगल से कंपनी का कस्टमर केयर नंबर निकाला। उस नंबर पर फोन मिलाने पर कुछ डिटेल टाइप करने को कहा गया, टाइप करते ही खाते से रुपये निकल गए।

chat bot
आपका साथी