वैट और रजिस्ट्री शुल्क में वृद्धि जनविरोधी

भागलपुर । कपड़ा की दुकानों पर वैट लगाया जाना हो या रजिस्ट्री शुल्क में बेतहाशा वृद्धि, यह सरकार का जन

By Edited By: Publish:Thu, 04 Feb 2016 01:45 AM (IST) Updated:Thu, 04 Feb 2016 01:45 AM (IST)
वैट और रजिस्ट्री शुल्क में वृद्धि जनविरोधी

भागलपुर । कपड़ा की दुकानों पर वैट लगाया जाना हो या रजिस्ट्री शुल्क में बेतहाशा वृद्धि, यह सरकार का जनविरोधी निर्णय है। कपड़ा पर पांच फीसद वैट का असर अप्रत्यक्ष रूप से आम आदमी पर ही पड़ेगा जबकि रजिस्ट्री शुल्क बढ़ाने से आम लोग अब जमीन खरीद पाने की हिम्मत भी शायद न जुटा सकें।

बुधवार को बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की बैठक में उक्त बातें निकलकर सामने आई। अन्नपूर्णा टेक्सटाइल की दुकान पर सम्मेलन के श्रवण कुमार बाजोरिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में व्यवसायियों ने उक्त मुद्दे पर चर्चा की। कहा गया कि बीते दिनों व्यवसायियों के कड़े विरोध के बावजूद सरकार का कोई सकरात्मक रुख नहीं दिख रहा है। इसका सीधा प्रभाव आम लोगों पर पड़ेगा। मारवाड़ी सम्मेलन ने सरकार से वैट वृद्धि वापस लेने और रजिष्ट्री शुल्क कम करने की मांग सरकार से की। बैठक में यातायात समस्या पर भी चर्चा हुई और प्रशासन से इसमें सुधार की मांग की गई। साथ ही तय हुआ कि सम्मेलन की ओर से कुछ दिनों में मुफ्त चिकित्सा शिविर लगाया जाए।

chat bot
आपका साथी