विधायक-डीएसपी प्रकरण की जांच करेंगे एडीजीपी

भागलपुर। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) सुनील कुमार शनिवार को भागलपुर आएंगे। यहां वे नाथनगर सीट

By Edited By: Publish:Sat, 28 Nov 2015 02:12 AM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2015 02:12 AM (IST)
विधायक-डीएसपी प्रकरण की जांच करेंगे एडीजीपी

भागलपुर। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) सुनील कुमार शनिवार को भागलपुर आएंगे। यहां वे नाथनगर सीटीएस परिसर स्थित पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) कार्यालय में बैठक करेंगे। आइजी बच्चू सिंह मीणा, डीआइजी उपेंद्र कुमार सिन्हा, एसएसपी विवेक कुमार, सिटी एसपी अवकाश कुमार समेत भागलपुर जोन के सभी डीआइजी, पुलिस कप्तान व डीएसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में अपराध की समीक्षा करेंगे। पुलिस सूत्रों के अनुसार एडीजीपी इस दौरान डीएसपी सुनील कुमार (मुख्यालय) रामकृष्ण गुप्ता को गंगा में फेंकने की कोशिश मामले की उच्चस्तरीय जांच भी करेंगे। डीएसपी (मुख्यालय) आरके गुप्ता को गंगा में फेंकने की कोशिश मामले की जांच करने की बात से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए सिटी एसपी ने बताया कि एडीजीपी द्वारा अपराध संबंधी सुबह 11 बजे आईजी कार्यालय में बैठक करने की सूचना है।

chat bot
आपका साथी