अवैध है तो बूचड़खाना बंद कराएं : आयुक्त

भागलपुर। प्रमंडलीय आयुक्त आरएल चौंग्थू ने कहा कि शहर में चल रहे बूचड़खाना अगर अवैध हैं तो इसके खिलाफ

By Edited By: Publish:Thu, 30 Jul 2015 03:23 AM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2015 03:23 AM (IST)
अवैध है तो बूचड़खाना बंद कराएं : आयुक्त

भागलपुर। प्रमंडलीय आयुक्त आरएल चौंग्थू ने कहा कि शहर में चल रहे बूचड़खाना अगर अवैध हैं तो इसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। आयुक्त ने नगर आयुक्त को समाधान निकालने का निर्देश दिया।

श्रावणी मेला की बैठक के दौरान ही आयुक्त ने उपस्थित अधिकारियों के साथ बूचड़खाना विषय पर भी चर्चा की। हाल के दिनों में बूचड़खाना हटाओ संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल आयुक्त से मिला था। उनसे इस संबंध में कार्रवाई करने की मांग की गई थी। आयुक्त के पूछने पर नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि किसी भी बूचड़खाने के पास लाइसेंस नहीं है। नगर आयुक्त ने कहा कि हाल के दिनों में न तो किसी को लाइसेंस दिया गया है न ही किसी ने आवेदन दिया है। आयुक्त का सुझाव स्थान परिवर्तन के संबंध में भी था। कहा कि अगर विधि व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग चाहिए तो लें। बैठक में नगर आयुक्त ने कहा कि गंदगी और नाले की सफाई के लिए चार सफाईकर्मियों को लगाया गया है। बैठक में डीएम डॉ. वीरेंद्र प्रसाद यादव, एसएसपी विवेक कुमार, नगर आयुक्त विवेक कुमार, एसडीओ कुमार अनुज उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी