सीओ को सीलिंग की जमीन बांटने का निर्देश

भागलपुर। जिले में दखल-देहानी तथा लगान वसूली के कामों को त्वरित गति से निष्पादित करने के लिए शुक्रवा

By Edited By: Publish:Sat, 04 Jul 2015 02:21 AM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2015 02:21 AM (IST)
सीओ को सीलिंग की जमीन बांटने का निर्देश

भागलपुर। जिले में दखल-देहानी तथा लगान वसूली के कामों को त्वरित गति से निष्पादित करने के लिए शुक्रवार को भूमि सुधार उप समाहत्र्ता (डीसीएलआर) सुबीर रंजन ने सीओ के साथ बैठक की। इसमें सीओ को प्रत्येक शुक्रवार को शिविर लगाकर दखल-देहानी के कामों को निष्पादित करने तथा मंगलवार को राजस्व के लिए लगान वसूली करने का निर्देश दिया।

जानकारी के मुताबिक, डीसीएलआर ने ऑपरेशन भूमि दखल-देहानी के तहत बेदखल पर्चाधारियों को आवंटित भूमि पर दखल कब्जा दिलाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करने पर जोर दिया। इसके लिए उन्होंने विशेष शिविर लगाकर कार्यो को गति प्रदान करने का निर्देश दिया ताकि भूमि के बेदखल होने के संबंध में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त की जा सके। इस बाबत पूछने पर डीसीएलआर सुबीर रंजन ने बताया कि दखल-देहानी के कामों को निर्धारित समय पर पूरा नहीं किया गया तो फिर आर्थिक दंड दिया जाएगा। बैठक में भूमिहीनों के बीच सीलिंग की जमीन बांटने का भी निर्देश दिया गया। इस बाबत 'ऑपरेशन बसेरा' के उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए अनुसूचित जनजाति, अतिपिछड़ा, पिछड़ा वर्ग के साथ पासवान जाति के भी भूमिहीनों को जमीन देने का निर्देश दिया। विदित रहे कि गौराडीह में 343.14 एकड़, नाथनगर में 77 एकड़, सबौर में 257.06 एकड़ तथा शाहकुंड में 54.84 एकड़ सीलिंग की जमीन है। कई क्षेत्रों में बंटाईदार और पर्चाधारियों के द्वारा एक ही भूभाग को अपना बताने से विवाद उत्पन्न हो गया है। इन सभी मसलों का निवारण करने के लिए बैठक में कई दिशा-निर्देश दिए गए।

chat bot
आपका साथी