बंगाल के छात्रों को भा रही भागलपुर की पढ़ाई

रूप कुमार, भागलपुर: शिक्षा को लेकर भागलपुर की पहचान बिहार के बाहर भी तेजी से बढ़ रही है। यही कारण है

By Edited By: Publish:Tue, 02 Jun 2015 02:14 AM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2015 02:14 AM (IST)
बंगाल के छात्रों को भा रही भागलपुर की पढ़ाई

रूप कुमार, भागलपुर: शिक्षा को लेकर भागलपुर की पहचान बिहार के बाहर भी तेजी से बढ़ रही है। यही कारण है कि दूसरे प्रदेशों के छात्र भी पढ़ाई करने भागलपुर आ रहे हैं। ऐसे छात्रों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। सबसे अधिक पश्चिम बंगाल के छात्र यहां पढ़ने आते हैं। बंगाल के छात्रों को भागलपुर की पढ़ाई खूब भा रही है। यही कारण है कि यूजी से लेकर पीजी तक की पढ़ाई में बंगाल के छात्र नामांकन ले रहे हैं। कुछ विषयों में तो बंगाल के छात्रों के बीच नामांकन को लेकर होड़ सी रहती है। कॉलेजों में भूगोल की पढ़ाई का क्रेज सबसे अधिक बंगाल के छात्रों में है। इसके अलावा विज्ञान, कला, कॉमर्स, कानून की पढ़ाई करने वाले बंगाल के छात्रों की संख्या काफी अधिक है। भागलपुर में टीएनबी कॉलेज के समीप स्थित अल्पसंख्यक छात्रावास में रहने वाले छात्रों में बड़ी संख्या बंगाल के छात्रों की है। सरकारी कॉलेजों से अधिक संबंधन प्राप्त कॉलेजों में बंगाल के छात्र नामांकन लेते हैं। कम खर्च में उन्हें भागलपुर में अच्छी शिक्षा मिल जाती है। बंगाल में नामांकन लेने में उन्हें परेशानी का करना पड़ता है।

----------

'' भूगोल विषय की पढ़ाई का क्रेज बंगाल के छात्रों में सबसे अधिक है। टीएमबीयू में बड़ी संख्या में बंगाल के छात्र पढ़ते हैं। अल्पसंख्यक छात्रावास में भी उनकी अच्छी भागीदारी है। भागलपुर पढ़ाई का हब बन चुका है।

प्रो. इकबाल अहमद पीआरओ सह यूजीसी नोडल अफसर टीएमबीयू

chat bot
आपका साथी