राजगीर महोत्सव में 28 से लगेगा कृषि यांत्रिकी मेला

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ : राजगीर में अब 25 को नहीं 28 दिसंबर को राजगीर महोत्सव में कृषि यांत्रिकी

By Edited By: Publish:Mon, 22 Dec 2014 11:24 AM (IST) Updated:Mon, 22 Dec 2014 11:24 AM (IST)
राजगीर महोत्सव में 28 से लगेगा कृषि यांत्रिकी मेला

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ : राजगीर में अब 25 को नहीं 28 दिसंबर को राजगीर महोत्सव में कृषि यांत्रिकीकरण मेला का आयोजित किया जाएगा। मेले में वहीं किसान यंत्र अनुदानित दर पर खरीद सकेंगे जिनके पास यंत्र की खरीदने की स्वीकृति पत्र होगा। मेले में इस बार यंत्र खरीद करने की स्वीकृति पत्र नहीं निर्गत किया जाएगा। यह बातें रविवार को जिला कृषि पदाधिकारी वैद्यनाथ रजक ने दूरभाष पर देते हुए बताया कि किसानों को यंत्र की खरीद करने के लिए मेले से एक सप्ताह पूर्व स्वीकृति पत्र लेना अनिवार्य होगा। उन्होंने आवेदन की जांच मेले से एक सप्ताह पूर्व तक करके किसानों को स्वीकृति पत्र निर्गत करने का आदेश जिले के बीस प्रखंड कृषि पदाधिकारियों को लिखित रूप से दिया है। डीएओ ने बताया कि मेले में वहीं दुकानदार अपनी दुकान लगाएंगे जिनके यंत्र को बेंचने की स्वीकृति राज्य सरकार ने दे रखी है। फालतू की दुकानदारों को कृषि विभाग न तो स्टाल देगा और न यंत्र बेंचने की इजाजत। आम दर्शक के तरह जिनकी दुकान नहीं लगाने की इजाजत होगी वे मेले में घूम-फिर सकते हैं। लेकिन खरीद-बिक्री नहीं। डीएओ ने बताया कि कृषि यांत्रिकीकरण मेले में आधुनिक कृषि यंत्रों की भरमार रहेगी। ऐसे भी यंत्र मेले में रहेंगे जिसके बारे में किसान न सूना होगा और न देखा होगा। उसके फायदे अनेकों होंगे।

chat bot
आपका साथी