आकर्षक रहा कबड्डी का उद्घाटन समारोह

जागरण संवाददाता, भागलपुर : जिला कबड्डी संघ के तत्वावधान में शुक्रवार को जिला स्कूल ग्राउंड में शुरू

By Edited By: Publish:Sat, 20 Dec 2014 02:04 AM (IST) Updated:Sat, 20 Dec 2014 02:04 AM (IST)
आकर्षक रहा कबड्डी का उद्घाटन समारोह

जागरण संवाददाता, भागलपुर : जिला कबड्डी संघ के तत्वावधान में शुक्रवार को जिला स्कूल ग्राउंड में शुरू हुई 41वीं जूनियर राज्य बालक-बालिका प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह काफी आकर्षक रहा। विभिन्न जिले की टीमों ने अपने-अपने झंडे के साथ मार्च पास्ट में भाग लिया। माउंट कार्मेल एवं माउंट असीसि के छात्र-छात्राओं द्वारा पेश किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम ने उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया।

शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए खेल आवश्यक : डीएम

जिलाधिकारी डॉ. बीरेंद्र प्रसाद यादव ने खेल को बढ़ावा देने के लिए लोगों से अपील की। उन्होंने कहा, खेल को खेल भावना के साथ खेलें। खेलकूद से मनुष्य का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। यह लक्ष्य की ओर ध्यान केंद्रीत करने का पाठ पढ़ाता है। खेल में अनुशासन भी आवश्यक है। तभी प्रतियोगिता में खिलाड़ी ऊंची मुकाम हासिल कर सकते हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि यहां खेल का बेहतर माहौल है। बेहतर इंतजाम के लिए व्यवस्था में जुड़े सभी को धन्यवाद भी दिया। इसके पूर्व माउंट कार्मेल एवं माउंट असीसि के छात्र-छात्राओं की बैंड की धुन ने ग्राउंड में उपस्थित खिलाड़ियों में जोश भर दिया तथा आकर्षक नृत्य एवं संगीत पेश कर सबका दिल भी जीत लिया।

इस मौके पर एसएसपी विवेक कुमार, आयोजन अध्यक्ष डीडीसी डॉ. चंद्रशेखर सिंह, सचिव सह वरीय उप समाहर्ता संजीव कुमार, राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय, अध्यक्ष अरविंद चौधरी, संयोजक गौतम कुमार प्रीतम एवं समाजसेवी पवन यादव, प्रवीण सिंह कुशवाहा, वीणा यादव सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी