बेहतर बाजार से ही पारिवारिक किसानों का उन्नति संभव

जागरण संवाददाता, भागलपुर - बिहार कृषि विश्वविद्यालय में पारिवारिक खेती, जरुरतें और चुनौती विषय पर आय

By Edited By: Publish:Sat, 20 Dec 2014 01:54 AM (IST) Updated:Sat, 20 Dec 2014 01:54 AM (IST)
बेहतर बाजार से ही पारिवारिक किसानों का उन्नति संभव

जागरण संवाददाता, भागलपुर - बिहार कृषि विश्वविद्यालय में पारिवारिक खेती, जरुरतें और चुनौती विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार शुक्रवार को सम्पन्न हो गया।

सेमिनार के दूसरे दिन भी देश के विभन्न राज्यों से आए वैज्ञानिकों ने उक्त विषय पर गंभीर विमर्श किया।

उद्यान एवं पारिवारिक खेती पर बीएयू के उद्यान विभाग के अध्यक्ष डॉ. वीभी पटेल ने उद्यान आधारित पारिवारिक खेती पर विस्तार से अपना विचार रखा। डॉ. शरद कारु ने इस दिशा में राष्ट्रीय उद्यान परिषद के क्रिया कलापों की जानकारी दी। डॉ. रुद्रजीत सरकार ने मीठे आलू की खेती में ग्रामीण युवाओं को आगे आने की बात कही। डॉ. शैलवाला दई ने सब्जी की खेती को मजबूत बनाने पर बल दिया। पोस्टर प्रस्तुतिकरण भी किया गया। इसके अलावा सेमिनार में बेहतर पारिवारिक खेती में आइसीटी की भूमिका, उत्पादकता एवं उत्पादन क्षमता में सुधार एवं बाजार के बेहतर अवसर पर भी खूब चर्चा हुई। दो दिवसीय सेमिनार से छन कर आई मूल तथ्यों से केंद्र एवं राज्य सरकार को भी अवगत करने का फैसला लिया गया। ताकि युवा किसानों को पारिवारिक खेती में जोड़ कर आर्थिक विकास के साथ समाज को सबलता प्रदान किया जा सके। अंत में कुलपति डॉ. मेवालाल चौधरी ने आगंतुक अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करने हुए यह भरोसा दिया कि विश्वविद्यालय का सह छोटा प्रयास आप सब की सहभागिता से कृषि से जुड़े युवा किसानों की किस्मत अवश्य बदलेगी। मौके पर बड़ी संख्या में विवि के अधिकारी, विभिन्न विभागों के अध्यक्ष व वैज्ञानिक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी