दिल्ली को रवाना हुई छठ स्पेशल

जागरण संवाददाता, भागलपुर : सोमवार को जनसाधारण एक्सप्रेस छठ स्पेशल ट्रेन मालदा से दिल्ली के लिए रवाना

By Edited By: Publish:Tue, 28 Oct 2014 12:54 AM (IST) Updated:Tue, 28 Oct 2014 12:54 AM (IST)
दिल्ली को रवाना हुई छठ स्पेशल

जागरण संवाददाता, भागलपुर : सोमवार को जनसाधारण एक्सप्रेस छठ स्पेशल ट्रेन मालदा से दिल्ली के लिए रवाना हुई। दोपहर 1.15 बजे यह ट्रेन भागलपुर स्टेशन पहुंची। यह ट्रेन दिल्ली तक के लिए चलाई गई है, पर इसका लाभ दूर यानी दिल्ली में रहने-कमाने वाले लोग नहीं उठा पाए हैं। पहले दिन यह ट्रेन स्थानीय व्रतियों के लिए उपयोगी जरूर रहा। यात्री राजेश कुमार ने बताया कि वे सुल्तानगंज तक जाएंगे, भागलपुर छठ की मार्केर्टिग के लिए आए थे। स्थानीय यात्रियों की अच्छी भीड़ इस ट्रेन में दिखी। यद्यपि, यह ट्रेन जब दिल्ली पहुंचेगी तो अ‌र्घ्य की तैयारी शुरू हो चुकी होगी। ऐसे में उम्मीद है कि वापसी के दौरान भी इस ट्रेन में बहुत भीड़ नहीं होगी।

15 कोच वाली इस ट्रेन की सभी बोगियां साधारण श्रेणी की थी। इसमें कोई स्लीपर या एसी कोच नहीं था। इस कारण भागलपुर से दिल्ली दूर तक सफर करने वाले यात्रियों की संख्या का सही पता नहीं चल पाया। मुख्य यार्ड मास्टर डीसी झा ने बताया कि गाड़ी 1.22 बजे दोपहर को भागलपुर से आगे के लिए रवाना हुई। यह गाड़ी जमालपुर, किउल, पटना, लखनउ होते हुए दिल्ली आनंद बिहार स्टेशन को जाएगी। श्री झा के ने बताया कि चूंकि अभी दिल्ली इलाके से आने वाले यात्रियों की भीड़ अधिक है, सो इधर से गई छठ स्पेशल में बहुत भीड़ नहीं दिखी। हां, छठ बाद 3, 7 और 15 नवंबर को जब यह छठ स्पेशल दिल्ली को जाएगी तो इसमें निश्चित भीड़ दिखाई देगा।

chat bot
आपका साथी