121 परिवारों के आशियाने राख

By Edited By: Publish:Wed, 14 May 2014 09:22 PM (IST) Updated:Wed, 14 May 2014 09:22 PM (IST)
121 परिवारों के आशियाने राख

राघोपुर/ कन्हैयाबाड़ी: भागलपुर के राघोपुर और कन्हैयाबाड़ी में बुधवार को आग ने अपना रौद्र रूप दिखाया। भीषण अगलगी में करीब 121 परिवारों के आशियाने राख हो गए। पहली घटना राघोपुर के हरिपुर पंचायत अंतर्गत फुलवारी गांव स्थित मुस्लिम टोला वार्ड नंबर नौ में घटी। यहां आगलगी की घटना में 100 परिवारों का आशियाना जल गया। आगलगी में दो दर्जन से अधिक मवेशी व लाखों की संपत्ति भी जल गई।वार्ड निवासी मु. इसराईल के घर के पास से आग की लौ उठी। देखते ही देखते आग की लपटें मु. शौकत, मु. जलील, मु. बसीर, मु. जाकीर, मु. जमाल उद्दीन, मु. सतार, गुल मोहम्मद, मु. अफाक, मु. जहुर सहित अन्य लोगों के घरों को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में नकदी, कपड़ा, अनाज, बाइक, साइकिल, सिलाई मशीन, गाय, भैंस, बकरी आदि जलकर राख हो गए। बाद में दो दमकल गाड़ियां व स्थानीय लोगों के सहयोग से पंपसेट, चापाकल आदि से आग पर काबू पाया गया। घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ बैद्यनाथ प्रसाद, थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा, सीओ, मुखिया चन्देश्वर यादव, जनप्रतिनिधि महेन्द्र प्रसाद गुप्ता, मंटून सिंह, नागेन्द्र सिंह पहुंचे और घटना का जायजा लिया। बीडीओ ने बताया कि आग से प्रभावित लोगों की सूची बनाई जा रही है। सरकारी प्रावधानों के तहत अविलंब राहत उपलब्ध कराए जाएंगे। वहीं कोचाधामन प्रखंड के पुरंदाह पंचायत अंतर्गत पुरंदाहा नदी पार गांव में बुधवार की दोपहर अगलगी में 21 परिवार के 70 से अधिक घर जलकर राख हो गए। इसमें साढ़े तीन लाख रुपये से अधिक की आर्थिक क्षति का अनुमान है। एक पुआल के ढेर से आग लगी। ग्रामीणों व अग्नि शमन दस्ता की मदद से आग पर काबू पाया गया।

chat bot
आपका साथी