लखीसराय में सिर फोड़कर युवक की हत्या

By Edited By: Publish:Wed, 14 May 2014 08:53 PM (IST) Updated:Wed, 14 May 2014 08:53 PM (IST)
लखीसराय में सिर फोड़कर युवक की हत्या

लखीसराय : शहर के नया बाजार वार्ड नंबर 27 स्थित जवाहर साव गली निवासी मसुदन साव के 28 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार की सिर फोड़कर हत्या कर दी गई। घटना मंगलवार की देर रात की है। हालांकि इसकी जानकारी मृतक के परिजन ने बुधवार की सुबह पुलिस को दी। मृतक के सिर पर गहरे जख्म के निशान थे। गले पर भी काला निशान पाया गया और नाक से खून बहने के निशान थे। अनुमान लगाया जा रहा है कि बदमाशों ने सुनील की गला दबाकर और सिर पर डंडा या राड से प्रहार कर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ मनोज कुमार तिवारी एवं कबैया थानाध्यक्ष केडी प्रसाद मौके पर पहुंचे और लाश को कब्जे में कर मृतक के परिजन से पूछताछ की। घटना का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है। इसको लेकर मसुदन साव ने थाने में दो लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया है।

जानकारी के अनुसार सुनील मंगलवार की रात करीब 8:30 बजे खाना खाकर घर के बरामदा पर सोने चला गया। घर में सुनील का भाई, मां-पिता व परिवार के अन्य सदस्य सोए हुए थे। पिता व मां ने पुलिस को बताया कि उन्हें रात में न तो किसी प्रकार की आवाज सुनाई दी और न ही कुछ पता चला कि सुनील की हत्या कब और किसने कर दी। परिजन के अनुसार बुधवार की सुबह जब वे लोग सो कर उठे तो बरामदे पर सुनील को मृत पाया। उसके सिर, कान व नाक से काफी खून बहा हुआ था। पिता मसुदन साव व मां रेणु देवी ने पुलिस को बताया कि मकुना निवासी श्याम सुंदर महतो एवं जोधन महतो से उनकी पुरानी रंजिश है। कुछ माह पूर्व जोधन महतो ने मसुदन साव की पिटाई कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था। इसको लेकर मसुदन साव ने मकुना श्याम सुंदर महतो एवं जोधन महतो के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी। केस अभी भी चल रहा है। मृतक के पिता व मां ने दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि जोधन महतो केस उठा लेने की धमकी दे रहा था। उसी को लेकर सुनील की हत्या उक्त लोगों ने कर दी। इधर थानाध्यक्ष केडी प्रसाद ने बताया कि दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार एवं अन्य एंगल से पूरे मामले की जांच की जाएगी। थानाध्यक्ष के प्रयास के बाद मृतक की मां रेणु देवी को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपए नकद देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी