गंगा नदी में स्नान के दौरान डूबने से युवक की मौत

बेगूसराय मौत का पर्याय बनता जा रहा है सिमरिया गंगा नदी का स्नान घाट। रविवार को मुंडन संस्कार के दौरान सिमरिया गंगा नदी तट पर स्नान करने के दौरान चार युवक पानी में डूबने लगे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Apr 2019 12:39 AM (IST) Updated:Mon, 22 Apr 2019 12:39 AM (IST)
गंगा नदी में स्नान के दौरान डूबने से युवक की मौत
गंगा नदी में स्नान के दौरान डूबने से युवक की मौत

बेगूसराय : मौत का पर्याय बनता जा रहा है सिमरिया गंगा नदी का स्नान घाट। रविवार को मुंडन संस्कार के दौरान सिमरिया गंगा नदी तट पर स्नान करने के दौरान चार युवक पानी में डूबने लगे। चारों युवकों को स्थानीय लोगों व गोताखोरों ने डूबता देख तीन युवकों को डूबने से बचा लिया लेकिन एक युवक की मौत डूबने से हो गयी। मृतक की पहचान फुलवड़िया थाना क्षेत्र के फुलवरिया पंचायत- 2, वार्ड नंबर- 7 दीनदयाल रोड निवासी राजकुमार गुप्ता का ़करीब 21 वर्षीय पुत्र ऋषभ कुमार के रूप में हुई है। जबकि पानी से सही सलामत निकाले गए युवकों की पहचान शोकहारा निवासी प्रिस, गौतम और राजू के रूप में हुई है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है और परिवार में चीख व पुकार शुरू हो गया है। वहीं घर पर युवक की लाश पहुंचते ही पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया और सभी की आंखे भर आईं। आनन- फानन में घर वालों ने लाश का बिना पोस्ट मार्टम कराये ही सिमरिया गंगा घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शोकहारा निवासी जितेंद्र कुमार के पुत्र का मुंडन संस्कार को लेकर लोग सिमरिया गंगा घाट गए हुए थे। इस मुंडन कार्य में युवक ऋषभ भी अपने दोस्तों के साथ सिमरिया गंगा घाट गया हुआ था। इस दौरान ऋषभ अपने तीन साथियों प्रिस, राजू और गौतम के साथ गंगा नदी में नहाने के दौरान नाव पर चढ़ गया। नाव पर संतुलन खोने के बाद सभी चारों युवक पानी में गिर गए। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह तीन युवकों प्रिस, राजू और गौतन को पानी से सही सलामत निकालने में सफल हो गए। लेकिन ऋषभ का कहीं पता नहीं चल सका। मौके पर मौजूद गोताखोरों अनिल कुमार, भरत कुमार,कृष्ण कुमार, शिवा कुमार, तेतर कुमार ने मिलकर ़करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ऋषभ को पानी से बाहर निकालने में सफल हुए। इसके बाद लोगों ने उसे इलाज के लिए एलेक्सिया अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने ऋषभ को मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि मृतक पिछले दिनों 23 मार्च को सिकंदराबाद रेलवे का मेंस परीक्षा देकर आया था और वह अपने दोस्तों के साथ मिलकर कम्पीटिशन की तैयारी करता था। ऋषभ की मौत के बाद उसके माता-पिता और परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है।

chat bot
आपका साथी