गल्ला व्यवसायी राजेश हत्याकांड में दो अपराधी गिरफ्तार

बेगूसराय। रिफाइनरी ओपी क्षेत्र के नूरपुर गांव निवासी किराना व्यवसायी राजेश साह की हत्या डकैती के दौर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Jan 2019 11:14 PM (IST) Updated:Mon, 07 Jan 2019 11:14 PM (IST)
गल्ला व्यवसायी राजेश हत्याकांड में दो अपराधी गिरफ्तार
गल्ला व्यवसायी राजेश हत्याकांड में दो अपराधी गिरफ्तार

बेगूसराय। रिफाइनरी ओपी क्षेत्र के नूरपुर गांव निवासी किराना व्यवसायी राजेश साह की हत्या डकैती के दौरान 10 लाख रुपये रंगदारी नहीं देने के कारण डकैतों ने गोली मारकर कर दी थी। इसका खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने घटना में शामिल सात डकैतों में से एक डकैत को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया अभियुक्त बरौनी थाना क्षेत्र के बीहट जलालपुर टोला निवासी संजय कुमार ¨सह का पुत्र अमन कुमार है। उक्त जानकारी एसपी अवकाश कुमार ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि पुलिस के पूछताछ में अमन ने बताया कि एफसीआइ ओपी क्षेत्र के इब्राहिमपुर टोला, बीहट निवासी कुख्यात अपराधी नेपो उर्फ नेपला ने राजेश साह के घर में डकैती की योजना बनाई थी। एसपी ने बताया कि दिसंबर 2017 में नेपला ने इंदिरा आवास पर्यवेक्षक की हत्या सुपारी लेकर की थी। उक्त मामले में वह हाल ही में जेल से छूट कर आया है। उन्होंने बताया कि राजेश साह की हत्या वाले दिन नेपला ने फोन कर अमन को बुलाया था। अमन जब उसके पास पहुंचा तो पहले से पांच अन्य अपराधी वहां नेपला के साथ मौजूद थे। उक्त सभी अपराधी राजेश साह के घर के आसपास रेकी कर रहे थे। रेकी करने के बाद सभी उसके घर में घुस गए। पहले डकैतों ने घर में रखे करीब डेढ़ लाख रुपये एवं अन्य सामान लूट लिया। इसके बाद राजेश साह से जबरन 10 लाख रुपये की रंगदारी की मांग करने लगे। राजेश ने जब रुपये देने से मना किया तो अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। घायल व्यवसायी को जब तक हॉस्पिटल ले जाया गया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अमन के पास से पुलिस ने 14 हजार आठ सौ रुपये, एक देसी कट्टा, दो कारतूस, घटना में प्रयुक्त मोबाइल तथा वस्त्र भी बरामद की है। इसके बाद पुलिस ने अमन की निशानदेही पर छापेमारी कर घटना में संलिप्त एक अन्य अपराधी बरौनी थाना क्षेत्र के बड़ी दुर्गा स्थान, बीहट निवासी अरुण कुमार ¨सह के पुत्र वीरु उर्फ जितेंद्र कुमार ¨सह को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि घटना में शामिल सभी अपराधियों की पहचान कर ली गई है। घटना के उद् भेदन के लिए एएसपी मनोज कुमार तिवारी और एएसपी अभियान अमृतेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वैज्ञानिक पद्धति से लगातार छापेमारी की। उन्होंने बताया कि अन्य डकैतों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

chat bot
आपका साथी