नीति आयोग के सदस्य ने शिक्षकों को दिया प्रशिक्षण

बखरी प्रखंड में शिक्षा में सुधार को लेकर नीति आयोग की टीम के सदस्य गुरुवार को उच्च विद्यालय शकरपुरा में शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 09:32 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 09:32 PM (IST)
नीति आयोग के सदस्य ने शिक्षकों को दिया प्रशिक्षण
नीति आयोग के सदस्य ने शिक्षकों को दिया प्रशिक्षण

बेगूसराय। बखरी प्रखंड में शिक्षा में सुधार को लेकर नीति आयोग की टीम के सदस्य गुरुवार को उच्च विद्यालय शकरपुरा में शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए बीईओ चंदेश्वर मंडल ने कहा, सरकार हर स्तर से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए कटिबद्ध है। जिसे लागू करने में आप शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण है। सरकार ने नीति आयोग का गठन कर शिक्षा में उपचारात्मक सुधार का लक्ष्य रखा है। टीम के सदस्यों का सहयोग करना हमारी जिम्मेदारी बनती है। नीति आयोग के बीटीएम संजीव ¨सह ने शिक्षकों को स्कूल ट्रांसफॉमेर्शन रोड मैप तैयार करने और पुस्तकालय संचालन की जानकारी दी। उन्होंने कहा, सरकार का मुख्य उद्देश्य विशिष्ट विद्यालय लक्ष्यों एवं अनुमानित परिणामों को बहुआयामी सामुदायिक सहयोग द्वारा स्थापित करना है। ताकि स्कूलों के अधिगम संप्राप्ति को सुनिश्चित किया जा सकें। विद्यालय से ड्राप आउट बच्चों की पहचान एवं ट्रांजीशन रेट का प्रतिशत निकालने की जानकारी दी। साथ ही विद्यालय में उपलब्ध भौतिक संसाधनों का उपयोग कर उन्हें पुस्तकालय निर्माण के लिए प्रेरित किया। मौके पर वरीय बीआरपी मनोज कुमार ¨सह, राजू प्रसाद, सीआरसीसी दिलीप चौरसिया, रामानंद राय, धर्मेंद्र मालाकार, ¨पकी कुमारी, संतोष कुमार, प्रेम किशन, दिलीप कुमार, कृष्ण कुमार चौधरी, राजेश कुमार, अर्पणा कुमारी, जवाहर लाल सहनी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी