डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा को लेकर निकाली गई रैली

बेगूसराय। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के संयोजकत्व में डायरिया नियंत्रण जागरूकता रैली गुरुवार को निकाल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jun 2018 04:48 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jun 2018 04:48 PM (IST)
डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा को लेकर निकाली गई रैली
डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा को लेकर निकाली गई रैली

बेगूसराय। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के संयोजकत्व में डायरिया नियंत्रण जागरूकता रैली गुरुवार को निकाली गई। रैली को पीएचसी परिसर में हरी झंडी दिखाकर पीएचसी प्रभारी डॉ. कर्पूरी प्रसाद ने विदा किया। इसके पश्चात रैली प्रभारी के नेतृत्व में गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा के तहत जन जागरूकता रैली निकाली पीएचसी से निकलकर आसपास के कई मुहल्लों का भ्रमण किया। जिसमें एएनएम एवं आशा कार्यकर्ता सहित स्थानीय लोग शामिल थे। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि मौसम परिवर्तन के साथ ही अनेक मौसमी बीमारियां आती है। बरसात के मौसम में बच्चों में विशेष कर डायरिया देखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा डायरिया नियंत्रण के लिए मौसम परिवर्तन के पहले ही बीमारियों से नियंत्रण के लिए तैयारी की जा रही है। उन्होंने विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों से सजगता और तत्परता के साथ काम करने की अपील की। सभी अतिरिक्त स्वास्थ केंद्र एवं उप स्वास्थ्य केंद्र में ओआरटी कॉर्नर एवं शिशु पोषण तथा आहार-व्यवहार कॉर्नर की व्यवस्था की गई है। जहां कोई भी मरीज के परिजन निश्शुल्क ओआरएस का पैकेट ले सकते हैं। गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा 25 जून से सात जुलाई तक चलेगा। इस दौरान शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों वाले परिवारों को ओआरएस पैकेट का वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम को दीपक मिश्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि डायरिया पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा चलाया जा रहा है। इससे शिशु मृत्यु दर में कमी आएगी। उन्होंने लोगों को ऐसे कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि सीडीपीओ श्वेता कुमारी के सहयोग से पूरे प्रखंड में सभी आंगनबाडी केंद्रों में सेविका एवं सहायिका स्थानीय नागरिकों एवं बच्चों के सहयोग से प्रभातफेरी निकली जाएगी। कार्यक्रम में स्वास्थ्य प्रबंधक सत्यदर्शी कुमार, शुभंकर झा, मणिकांत चौधरी, रॉकी कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी