नकली दवाई बेचे जाने की शिकायत पर दवा दुकानों में छापेमारी

बेगूसराय। बुधवार की सुबह एक दवा कंपनी के अधिकारियों द्वारा कंपनी के नाम पर नकली दवाई बेचे जाने की शिकायत पर दवा दुकानों में छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान शहर के तीन प्रतिष्ठित दवा दुकानों समेत एक किराना दुकान में की गई छापेमारी में वेटनोवेट सी व एन के नाम पर बेचे जा रहे नकली दवाइयां बरामद की गई है। इस संबंध में कंपनी के प्रतिनिधि नीरज मिश्रा के बयान पर कापी राइट एक्ट 1957 की धारा 63/ 65 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Jan 2020 06:28 PM (IST) Updated:Wed, 15 Jan 2020 06:28 PM (IST)
नकली दवाई बेचे जाने की शिकायत पर दवा दुकानों में छापेमारी
नकली दवाई बेचे जाने की शिकायत पर दवा दुकानों में छापेमारी

बेगूसराय। बुधवार की सुबह एक दवा कंपनी के अधिकारियों द्वारा कंपनी के नाम पर नकली दवाई बेचे जाने की शिकायत पर दवा दुकानों में छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान शहर के तीन प्रतिष्ठित दवा दुकानों समेत एक किराना दुकान में की गई छापेमारी में वेटनोवेट सी व एन के नाम पर बेचे जा रहे नकली दवाइयां बरामद की गई है। इस संबंध में कंपनी के प्रतिनिधि नीरज मिश्रा के बयान पर कापी राइट एक्ट 1957 की धारा 63/ 65 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

इस संबंध में कंपनी के प्रतिनिधि नीरज मिश्रा ने बताया कि बेगूसराय में कंपनी के नकली उत्पाद बेचे जाने की शिकायत पर एक माह पूर्व इन दुकानों से दवाई की खरीद की गई। खरीदी गई दवाइयों के प्रयोगशाल में जांच में नकली पाए जाने पर शिकायत का सत्यापन हो गया और इसी क्रम में बुधवार को नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत के आलोक में नगर थाना के दारोगा खामस चौधरी व पुलिस बल के सहयोग से उक्त दुकानों में छापेमारी कर नकली दवाइयां बरामद हुई हैं।

इस संबंध में नगर थाना रोड के लाल मेडिकल के संचालक मटिहानी थाना क्षेत्र के लालपुर निवासी मेंहदी इस्लाम, अम्बे मेडिको के संचालक मटिहानी निवासी राकेश कुमार, सदर अस्पताल रोड स्थित सौरभ जेनरल स्टोर के संचालक तिलक नगर निवासी गौरव कुमार व राजू मेडिकल हाल के संचालक राजू कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उक्त चारों दुकानों से जब्त नकली उत्पादों को जब्त कर सीलबंद किया गया है। दवा कंपनी के प्रतिनिधियों व पुलिस की उक्त कार्रवाई से असली की आड़ में नकली दवाई खपाने वाले दवा दुकानदारों में हडकंप मचा है। बताते चलें कि शहर के अधिकांश दुकानों में असली की आड़ में नकली उत्पाद खपाने को धंधा बेरोकटोक जारी है। विभागीय मिलीभगत से बिना पक्की रसीद के कच्चे पर्ची पर दवाइयां बेचे जाने की शिकायत भी आम है। छापेमारी में कंपनी के फील्ड अफसर अमित सक्सेना व सन्नी सिंह भी शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी