अब मजबूरी नहीं जरूरी समझ पहुंच रहे टीकाकरण केंद्र

बेगूसराय कोविड टीकाकरण को लेकर इंटरनेट मीडिया पर लगातार फैल रही तरह-तरह क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 09:24 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 09:24 PM (IST)
अब मजबूरी नहीं जरूरी समझ पहुंच रहे टीकाकरण केंद्र
अब मजबूरी नहीं जरूरी समझ पहुंच रहे टीकाकरण केंद्र

बेगूसराय : कोविड टीकाकरण को लेकर इंटरनेट मीडिया पर लगातार फैल रही तरह-तरह की भ्रांतियों व अफवाहों के बीच स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन लोगों को जागरूक करने में सफल हो रहा है। टीकाकरण को लेकर चलाए जा रहे जागरुकता अभियान का असर यह हो रहा है कि अब जिला मुख्यालय स्थित टीकाकरण केंद्र पर लोग मजबूरी नहीं बल्कि जरूरी समझ कर पहुंच रहे हैं। टीका दिलाने पहुंची शिक्षिकाओं ने बताया कि स्कूल व घर के कार्य के बीच टीका दिलाने को काम लगातार टल रहा था, लेकिन अब मजबूरी आन पड़ी है तो हमें टीकाकरण की महत्ता भी समझा में आ रही है।

²श्य एक सुबह 10:30 : शुक्रवार की सुबह दिनकर भवन स्थित टीकाकरण केंद्र पर टीका दिलाने वाले लाभार्थियों में अच्छी खासी भीड़ जुटी है। मौके पर तैनात टीकाकर्मियों ने बताया कि 45 प्लस व 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों के लिए प्रर्याप्त मात्रा में टीका उपलब्ध है। लाभार्थी कतारबद्ध होकर अपना रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। वहीं कुछ लोग मोबाइल पर अपना-अपना रजिस्ट्रेशन कराने के बाद टीका लेने पहुंचे हैं। लाभार्थियों को टीका लगा रही एनएनएम सुषमा कुमारी ने बताया कि अब तक 45 लोगों को टीका लगाया जा चुका है।

दोपहर 1:30 बजे : दोपहर डेढ़ बजे टीकाकरण की रफ्तार तेज है। 18 प्लस के लाभार्थियों को लगातार टीका लगाया जा रहा है। वहीं 45 प्लस के लाभार्थियों एक साथ कम से कम आठ लाभार्थी के पहुंचने पर रजिस्ट्रेशन कर टीका लगाया जा रहा है। दोपहर डेढ बजे तक करीब 150 लोगों को टीका लगाया जा चुका है वहीं अब भी लाभार्थियों को केंद्र पर आना जारी है। कुछ-कुछ देर पर हो रही बारिश से थोड़ी परेशानी बढी है फिर भी टीकाकरण की रफ्तार व लाभार्थियों का उत्साह कायम है।

शाम 3:00 बजे : शाम तीन बजे तक दिनकर भवन में लाभार्थियों की भीड़ नहीं घटी है, लेकिन फिलहाल टीकाकरण का काम ठप है। करीब 50 लाभार्थी इंतजार में बैठे हैं वहीं इक्के दुक्के लोग लगातार आ रहे हैं। पूछने पर जानकारी मिली कि कुछ देर पहले 200 वैक्सीन खत्म हो गई। कुछ ही देर में और वैक्सीन आने की सूचना मिली है। बिना टीका लगाए किसी को लौटना नहीं पड़ेगा। कम्प्यूटर ऑपरेटर राजीव रंजन ने बताया कि अबतक 18 प्लस के 200 लाभार्थियों का ऑन द स्पाट रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है।

chat bot
आपका साथी