अब 17 दिसंबर तक लिए जाएंगे आवेदन

जागरण संवाददाता, बेगूसराय : मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत अब लाभुक 17 दिसंबर तक परिवहन कार्य

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Nov 2018 10:53 PM (IST) Updated:Sat, 10 Nov 2018 10:53 PM (IST)
अब 17 दिसंबर तक लिए जाएंगे आवेदन
अब 17 दिसंबर तक लिए जाएंगे आवेदन

जागरण संवाददाता, बेगूसराय : मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत अब लाभुक 17 दिसंबर तक परिवहन कार्यालय में आवेदन दे सकते हैं। विभाग ने पंचायतों से कम आवेदन मिलने के कारण तिथि में बढ़ोतरी की है। पहले यह तिथि 31 अक्टूबर तक ही निर्धारित थी। द्वितीय चरण में आवेदन लेने की बढ़ाई गई तिथि को ले विभाग के सचिव ने कहा है कि इस चरण में सिर्फ उन पंचायतों के ही योग्य लाभुकों का आवेदन प्राप्त किया जाएगा, जहां पहले चरण में रिक्ति से कम आवेदन प्राप्त हुए हैं। सचिव ने डीएम को पंचायत वार रिक्ति जारी करने का निर्देश दिया है। जारी निर्देश में सचिव ने कहा है कि आवेदन प्राप्ति के बाद 19 से 26 दिसंबर तक प्रखंड स्तर पर आवेदनों के आधार पर वरीयता सूची का निर्माण किया जाएगा। 29 दिसंबर से 2 जनवरी 2019 तक प्रखंड स्तरीय समिति की बैठक एवं अनुशंसा करने, 5 से 11 जनवरी तक अनुमंडल स्तरीय समिति की बैठक करने, 15 जनवरी को चयन सूची का प्रकाशन, 24 जनवरी तक आपत्ति आमंत्रण, 28 जनवरी तक प्राप्त आपत्ति का निराकरण तथा 29 जनवरी को अंतिम चयनित सूची का प्रकाशन करने का निर्देश दिया है।

chat bot
आपका साथी