गुड्स ट्रेन के ट्रायल में आई गड़बड़ी, रोका गया परिचालन

संवाद सूत्र बरौनी (बेगूसराय) बरौनी-कटिहार रेलखंड के साहेबपुर कमाल-उमेशनगर के मध्य

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Sep 2021 11:45 PM (IST) Updated:Thu, 09 Sep 2021 11:45 PM (IST)
गुड्स ट्रेन के ट्रायल में आई गड़बड़ी, रोका गया परिचालन
गुड्स ट्रेन के ट्रायल में आई गड़बड़ी, रोका गया परिचालन

संवाद सूत्र, बरौनी (बेगूसराय) : बरौनी-कटिहार रेलखंड के साहेबपुर कमाल-उमेशनगर के मध्य किलोमीटर संख्या 134/04-133/34 के समीप रेल ट्रैक के नीचे की मिट्टी धंसने से बाधित परिचालन को सुचारू करने के लिए लगातार काम चल रहा है। गुरुवार को गुड्स ट्रेन चलाकर ट्रायल लिया गया, परंतु गड़बड़ी आने पर परिचालन रोक दिया गया। अधिकांश ट्रेनों का परिचालन नियमित रूट की बजाय परिवर्तित रूट भाया समस्तीपुर, रोसड़ा, खगड़िया होकर किया जा रहा है। गुड्स ट्रेन के ट्रायल में आई गड़बड़ी :

बताया जाता है कि गुरुवार को तीसरे दिन रेलवे ट्रैक के नीचे की धंसी हुई मिट्टी को ठीक-ठाक कर सुबह लगभग साढ़े आठ बजे एक गुड्स ट्रेन चलाकर ट्रायल लिया गया था, परंतु रेल प्रशासन को उसमें सफलता हाथ नहीं लगी। स्थिति बिगड़ने पर पुन: डाउन लाइन का परिचालन बंद कर पुन: युद्धस्तर पर काम शुरू कर दिया गया। समाचार प्रेषण तक रेल ट्रैक के नीचे धंसी हुई मिट्टी को ठीक करने का कार्य चल रहा था।

आरक्षण करवाए रेल यात्रियों को जाना पड़ रहा 50 किलोमीटर दूर समस्तीपुर या खगड़िया :

रेल परिचालन बाधित रहने से कई ट्रेनों को या तो रद कर दिया गया है अथवा उसके मार्ग बदल दिए गए हैं। कुछ ट्रेनों को आंशिक समापन-प्रारंभ कर चलाया जा रहा है। ऐसे में आरक्षण करवाए बरौनी जंक्शन से यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी फजीहत झेलनी पड़ रही है। रूट बदलने के चलते या तो उन्हें समस्तीपुर अथवा खगड़िया जाकर ट्रेन पकड़ना पड़ रहा है। दोनों जगहों की दूरी बरौनी जंक्शन से लगभग 50 किलोमीटर है। इससे उन्हें अलग से आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। कई ट्रेनों के रूट बदले :

मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को डाउन लाइन से गुजरनेवाली 02564 डाउन नई दिल्ली-सहरसा हमसफर स्पेशल ट्रेन, 04032 डाउन नई दिल्ली-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन, 05734 डाउन अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन, 05656 डाउन कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन, 05910 डाउन लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध-असम एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन, 03206 डाउन पाटलिपुत्रा-सहरसा जनहित एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन, 02424 डाउन नईदिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन सहित कई ट्रेनों का परिचालन अपने नियत रूट की बजाय परिवर्तित रूट भाया समस्तीपुर, रोसड़ा, खगड़िया होकर गंतव्य के लिए रवाना कराया गया। इसके अलावे 03368 डाउन सोनपुर-कटिहार मेमो सवारी गाड़ी, 03228 डाउन राजेंद्र नगर-सहरसा इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को अपने नियत रूट की बजाय भाया साहेबपुर कमाल, सबदलपुर, खगड़िया होकर गंतव्य के लिए रवाना कराया जा रहा है। इधर सीपीआरओ हाजीपुर, राजेश कुमार से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह लगभग साढ़े आठ बजे डाउन लाइन से गुड्स ट्रेन को चलाकर ट्रायल लिया गया था। परंतु कुछ गड़बड़ी आ जाने के कारण तुरंत परिचालन को बंद कर दिया गया। रेलवे ट्रैक की स्थिति सामान्य होने के बाद ही डाउन लाइन होकर ट्रेनों का परिचालन कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी