कैंप लगाकर केसीसी लोन वितरित

किसानों की तरक्की के लिए बैंक प्रतिबद्ध है। किसानों को कृषि ऋण देकर उन्हें आर्थिक मदद करने के लिए बैंक कैंप लगाकर जरूरतमंद किसानों को ऋण मुहैया कर रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jun 2017 03:04 AM (IST) Updated:Mon, 26 Jun 2017 03:04 AM (IST)
कैंप लगाकर केसीसी लोन वितरित
कैंप लगाकर केसीसी लोन वितरित

बेगूसराय। किसानों की तरक्की के लिए बैंक प्रतिबद्ध है। किसानों को कृषि ऋण देकर उन्हें आर्थिक मदद करने के लिए बैंक कैंप लगाकर जरूरतमंद किसानों को ऋण मुहैया कर रहा है। उक्त बातें आधारपुर पंचायत में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक केके काला ने कहीं। आधारपुर में कैंप लगाकर लगभग 126 किसानों को केसीसी लोन का नवीकरण किया गया। मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा, ऋण एक प्रकार का सहयोग होता है। लेकिन लोग इसे आय मानकर लौटाने में टाल मटोल करते हैं। इससे किसानों और बैंक दोनों के व्यापार पर असर पड़ता है। कहा, यदि आप प्रत्येक वर्ष नवीकरण करवाते हैं तो ब्याज दर मात्र सात प्रतिशत रहता है। अनियमित खाते पर ब्याज दर 10 प्रतिशत हो जाता है। बैंक अधिकारियों ने कहा, नियमित खाताधारकों को फसल बीमा का लाभ मिलता है। अधिकारियों ने किसानों से अपील करते हुए बैंक शाखा से संपर्क कर ऋण योजना का लाभ लेने की बात कही। मौके पर वरीय शाखा प्रबंधक सुरेश कुमार, स्थानीय प्रबंधक मनोज कुमार, अमरेंद्र कुमार, खुशबू कुमारी, व्यवसाय प्रतिनिधि संतोष कुमार, मोहन कुमार, गोपाल कुमार ¨सह, राजनीति ¨सह, आनंद आमोद, उत्तम कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी