चुनाव में खपाने जा रही शराब लदी वाहन जब्त

बेगूसराय चुनाव आचार संहिता के दौरान अवैध शराब की तस्करी को लेकर चौकस पुलिस ने बुधवा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 10:27 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 10:27 PM (IST)
चुनाव में खपाने जा रही शराब लदी वाहन जब्त
चुनाव में खपाने जा रही शराब लदी वाहन जब्त

बेगूसराय : चुनाव आचार संहिता के दौरान अवैध शराब की तस्करी को लेकर चौकस पुलिस ने बुधवार की सुबह नगर थाना क्षेत्र के सुभाष चौक के समीप शराब लदी वाहन जब्त किया है। इस दौरान वाहन पर सवार एक चालक व एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है जिससे पूछताछ जारी है। उक्त शराब आगामी पंचायत चुनाव में खपाने के लिए पश्चिम बंगाल से मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी। गिरफ्तार चालक की पहचान वैशाली जिले के भगवानपुर मुर्गियाचक निवासी अशोक राय के पुत्र अभिषेक कुमार व धंधेबाज की पहचान मुजफ्फरपुर जिला के कुढनी चडुब्बा निवासी लगन राय के पुत्र अखिलेश कुमार के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह नगर थानाध्यक्ष को एनएच-31 से शराब की खेप गुजरने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस पदाधिकारी समेत टाइगर मोबाइल के जवानों की टीम का गठन कर एनएच-31 के जगह-जगह चौकसी बढ़ा दी गई। इस दौरान शराब लदी वाहन का टायर पंक्चर होने पर चालक पंक्चर हालत में ही वाहन ले जा रहा था। पुलिस को शक होने पर सुभाष चौक के पास लगी दिल्ली नंबर एक टाटा 609 की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान धान की भूसी के बोरे के नीचे छिपा कर शराब तस्करी का खुलासा हुआ। वाहन में शराब लदी होने की जानकारी फैलते ही मौके पर स्थानीय लोगों व राहगीरों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया वहीं गिरफ्तार चालक व धंधेबाज से पूछताछ की जा रही है। समाचार प्रेषण तक जब्त शराब की गिनती नहीं हो सकी है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि जब्त शराब करीब 300 कार्टन से अधिक है। पुलिस जब्त वाहन के कागजात के आधार पर उसके मालिक के नाम पते के सत्यापन में लगी है।

chat bot
आपका साथी