निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत वसूली का दिया निर्देश

बेगूसराय। समाहरणालय स्थित कारगिल विजय भवन में मंगलवार को आंतरिक संसाधन की समीक्षा बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता डीएम अरविद कुमार वर्मा ने की। बैठक में उन्होंने माह जून 2021 सहित त्रैमासिक राजस्व वसूली की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत वसूली सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 06:32 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 06:32 PM (IST)
निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत वसूली का दिया निर्देश
निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत वसूली का दिया निर्देश

बेगूसराय। समाहरणालय स्थित कारगिल विजय भवन में मंगलवार को आंतरिक संसाधन की समीक्षा बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता डीएम अरविद कुमार वर्मा ने की। बैठक में उन्होंने माह जून 2021 सहित त्रैमासिक राजस्व वसूली की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत वसूली सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। समीक्षा के क्रम में नीलाम पत्र से संबंधित मामलों में वसूली का प्रदर्शन असंतोषजनक पाया गया। इसको ले डीएम ने जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी को नियमित रूप से वादों की सुनवाई करने तथा बैंकों को नोटिस निर्गत करते हुए वसूली सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसी तरह भू-राजस्व से संबंधित मामलों में वसूली को कमतर बताते हुए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को वसूली में वृद्धि के लिए रणनीति बनाने का निर्देश दिया। डीएम ने वसूली की स्थिति से संबंधित साप्ताहिक प्रतिवेदन सभी अंचलाधिकारियों से प्राप्त करने का निर्देश भी दिया। उन्होंने विद्युत एवं निबंधन विभाग सहित अन्य विभागों को भी वसूली के लिए निर्धारित मासिक एवं वार्षिक लक्ष्य हासिल करने के लिए आवश्यक निर्देश दिया। बैठक में उन्होंने वाणिज्य कर, परिवहन, निबंधन, नीलाम पत्र, भू-राजस्व, विद्युत, माप-तौल, खनन एवं भू-तत्व विभाग के वार्षिक लक्ष्य एवं चालू माह तक के लक्ष्य की वसूली की समीक्षा की तथा वसूली में प्रगति लाने के लिए आवश्यक निर्देश दिया। बैठक में एडीएम मो. बलागउद्दीन, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीप्रकाश, जिला सहकारिता पदाधिकारी वीरेंद्र शर्मा, राजस्व शाखा के प्रभारी पदाधिकारी शशि कुमार, बैंकिग शाखा के प्रभारी पदाधिकारी संजीत कुमार, जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी प्रभाकर कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी भुवन कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी