वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा मानकों का करें अनुपालन : डीएम

बेगूसराय। 17 फरवरी तक चलाए जाने वाले सड़क सुरक्षा माह के तहत आयोजित कार्यक्रमों की समीक्षा को ले अधिकारियों की बैठक समाहरणालय स्थित कारगिल विजय भवन में हुई। जिसकी अध्यक्षता डीएम अरविद कुमार वर्मा ने की। बैठक में डीएम ने जिला परिवहन पदाधिकारी को सड़क सुरक्षा माह के दौरान सघन वाहन चेकिग सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 10:54 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 10:54 PM (IST)
वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा मानकों का करें अनुपालन : डीएम
वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा मानकों का करें अनुपालन : डीएम

बेगूसराय। 17 फरवरी तक चलाए जाने वाले सड़क सुरक्षा माह के तहत आयोजित कार्यक्रमों की समीक्षा को ले अधिकारियों की बैठक समाहरणालय स्थित कारगिल विजय भवन में हुई। जिसकी अध्यक्षता डीएम अरविद कुमार वर्मा ने की। बैठक में डीएम ने जिला परिवहन पदाधिकारी को सड़क सुरक्षा माह के दौरान सघन वाहन चेकिग सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया। डीएम ने आमलोगों से भी वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा के मानकों का अनुपालन करने की अपील की। डीएम ने एनएचएआइ एवं आरसीडी के प्रतिनिधियों को सड़क किनारे रिफ्लेक्टिव टैप, कैट्स आदि के संस्थापन के साथ-साथ सड़कों पर सफेद पट्टी, जेब्रा क्रॉसिग पेंट करवाने, सुरक्षा संकेतों का अधिष्ठापन करवाने तथा दुर्घटना प्रणव क्षेत्रों में संरचनात्मक सुधार का निर्देश दिया। उन्होंने सभी पेट्रोल पंप के प्रतिनिधियों से नो हेलमेट, नो ऑयल जैसे कैंपेन को बढ़ावा देने की अपील भी की। इससे पूर्व जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीप्रकाश ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान नियमित रूप से वाहन जांच किए जाने के साथ-साथ नेत्र जांच शिविर, हेलमेट सर्वे, हेलमेट एवं सीट बेल्ट जांच आदि किया जा रहा है। जानकारी दी कि 19 से 23 जनवरी को स्पेशल ड्राइव के दौरान पांच लाख रुपये से अधिक का समन किया गया है। इस बीच व्यवसायिक वाहनों के 55 चालक व उप चालकों का स्वास्थ्य जांच भी कराया गया। मौके पर सदर एसडीओ संजीव कुमार चौधरी, डीएसपी निशित प्रिया, माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता के डीपीओ राजकमल कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी भुवन कुमार समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी