मछली व्यवसायी से मांगी पचास हजार रुपये रंगदारी

बेगूसराय। छौड़ाही ओपी क्षेत्र में अपराधी इन दिनों बेलगाम हो चुके हैं। बेखौफ रंगदारों ने 50 हजार रुपये रंगदारी की मांग को लेकर छौड़ाही ओपी क्षेत्र के रामपुर कचहरी गांव स्थित एक जलकर व्यवसायी पर जानलेवा हमला कर हजारों रुपये की मछलियां लूट कर आराम से चलते बने। घटना को लेकर रामपुर कचहरी निवासी जलकर व्यवसायी रामप्रीत सिंह ने छौड़ाही ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 06:34 PM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 06:34 PM (IST)
मछली व्यवसायी से मांगी पचास हजार रुपये रंगदारी
मछली व्यवसायी से मांगी पचास हजार रुपये रंगदारी

बेगूसराय। छौड़ाही ओपी क्षेत्र में अपराधी इन दिनों बेलगाम हो चुके हैं। बेखौफ रंगदारों ने 50 हजार रुपये रंगदारी की मांग को लेकर छौड़ाही ओपी क्षेत्र के रामपुर कचहरी गांव स्थित एक जलकर व्यवसायी पर जानलेवा हमला कर हजारों रुपये की मछलियां लूट कर आराम से चलते बने। घटना को लेकर रामपुर कचहरी निवासी जलकर व्यवसायी रामप्रीत सिंह ने छौड़ाही ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

उन्होंने बताया कि रामपुर कचहरी चनहा में स्थित अपनी निजी जमीन पर एक तालाब खुदवाया है। इसमें वे मछली पालन का कारोबार करते हैं। विगत कई दिनों से स्थानीय शंभू सिंह, भोलो सिंह, दिनेश सिंह, मो. मुर्तजा आदि उनसे जलकर का व्यवसाय करने के एवज में 20 हजार रुपये प्रति माह रंगदारी की मांग कर रहे थे। रंगदारी देने में असमर्थता जताने पर आक्रोशित अपराधी फायरिग करते हुए सोमवार की रात्रि उनके जलकर में बने मचान के नजदीक पहुंच गए और उन्हें एवं उनके भतीजे सुमन को घेरकर पिस्टल के वट से पिटाई करते हुए एवं रंगदारी की मांग की। अपराधियों ने जलकर व्यवसायी एवं उनके भतीजे के जेब से 1650 रुपये भी लूट लिए। इस बीच मौका पाकर किसी तरह भतीजे के साथ वहां से भागकर कुछ दूर जाकर जान बचाने के लिए छुप गए। इसके बाद अपराधियों ने उनके जलकर का जाल काट कर लगभग 10 लाख रुपये मूल्य की मछली लूट कर वाहन पर लोड कर चलते बने। जलकर व्यवसायी ने बताया कि अपराधियों के डर के कारण थाना नहीं पहुंच पाए थे। ग्रामीणों द्वारा भरोसा दिए जाने पर मंगलवार की दोपहर थाना पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज कराई।

इस संबंध में छौड़ाही ओपी अध्यक्ष का कहना है कि जलकर व्यवसायी द्वारा आवेदन दिया गया है, मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी