उवि कुम्हारसों में व्याप्त धांधली के खिलाफ छात्रों अभिभावकों ने की तालाबंदी

बेगूसराय गढ़पुरा प्रखंड स्थित एआरके प्लस टू विद्यालय कुम्हारसो में कुव्यवस्था को लेकर ग्राम

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Apr 2021 09:46 PM (IST) Updated:Tue, 06 Apr 2021 09:46 PM (IST)
उवि कुम्हारसों में व्याप्त धांधली के खिलाफ छात्रों अभिभावकों ने की तालाबंदी
उवि कुम्हारसों में व्याप्त धांधली के खिलाफ छात्रों अभिभावकों ने की तालाबंदी

बेगूसराय : गढ़पुरा प्रखंड स्थित एआरके प्लस टू विद्यालय, कुम्हारसो में कुव्यवस्था को लेकर ग्रामीणों एवं छात्र - छात्राओं ने मंगलवार को विद्यालय के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर भ्रष्टाचार के खिलाफ नारेबाजी की। इस संबंध में तालाबंदी कर रहे लोगों ने बताया कि नामांकन में पिछले वर्ष से ही छात्र-छात्राओं से 219 रुपये की जगह तीन सौ रुपये लिया जा रहा है। जबकि रसीद भी किसी को नहीं दिया जा रहा है। वहीं साइंस के प्रैक्टिकल में समुदाय विशेष के छात्रों को कम अंक दिए जाने के कारण कई छात्र-छात्राओं का रिजल्ट खराब हो गया। जबकि दूसरे समुदाय विशेष के छात्र-छात्राओं को प्रैक्टिकल में अधिक अंक दिए गए। विद्यालय में प्रैक्टिकल करवाने वाले शिक्षक जियाउर रहमान हैं। उन्होंने प्रैक्टिकल के नाम पर दो-दो सौ रुपये भी लिए। छात्रों का यह भी आरोप है कि विद्यालय में खेल के लिए शुल्क तो लिया जाता है, परंतु खेल सामग्री छात्र-छात्राओं को उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। जो भी स्पो‌र्ट्स सामग्री विद्यालय में है, वह भी टूटा फूटा हुआ है। छात्रों का यह भी कहना है कि नवम वर्ग में नामांकन के लिए फॉर्म भरना पड़ता है। उक्त फॉर्म का शुल्क विद्यालय में 10 रुपये लिया जा रहा है। बताया गया कि प्रधानाध्यापक के गैर जिम्मेदाराना रवैए के चलते पिछले वर्ष की साइकिल और छात्रवृत्ति की राशि भी बच्चों को नहीं मिली है। वर्ग कक्ष संचालन में भी आधा से अधिक समय बीत जाने पर शिक्षक वर्ग में नहीं आते हैं। नहीं तो शिक्षक अपने कक्ष में बात करते रहते हैं। इससे आक्रोशित होकर लोगों ने विद्यालय के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर दी। आंदोलनकारियों में ग्रामीण आशीष कुमार, मनोज महतो, मदन महतो, रविद्र महतो, नीरज झा, जीवछ झा, छात्र विकास कुमार, अंशु कुमारी, साकेत कुमार, सुमन कुमार, सोनी कुमारी आदि शामिल थे। इस संबंध में विद्यालय की प्रधानाचार्य कुमारी विजया नंदिनी ने बताया कि नामांकन में प्रत्येक छात्र से 250 रुपये लिए जाते हैं। छात्रवृत्ति और साइकिल की राशि छात्र-छात्राओं के खाता में अब ऊपर से ही भेजी जा रही है। क्यों नहीं अब तक छात्रवृत्ति और साइकिल की राशि मिली है। इस संबंध में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। प्रैक्टिकल में हिदू और मुस्लिम छात्रों के साथ भेदभाव किए जाने तथा इसमें रुपये लेने की बात भी गलत है। स्पो‌र्ट्स सामग्री भी बच्चों को खेलने के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है।

कहते हैं बीईओ

विद्यालय में तालाबंदी किए जाने की सूचना पर पहुंचे बीईओ आशीष कुमार गुप्ता ने बताया कि छात्र-छात्राओं, अभिभावकों द्वारा लगाए गए आरोप के बारे में बातचीत की गई। विद्यालय के प्रधानाध्यापक से भी पूछताछ की गई। सभी समस्याओं की जांच उपरांत निराकरण किए जाने तथा इस मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराने का आश्वासन देकर उन्होंने विद्यालय का ताला खुलवाया।

chat bot
आपका साथी