30-31 अक्टूबर को रिफाइनरी के जुबली हाल में होगा जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप

बेगूसराय। जिला ताइक्वांडो संघ द्वारा दो दिवसीय 19वीं बेगूसराय जिला स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप-2021 आगामी 30-31 अक्टूबर को रिफाइनरी टाउनशिप के जुबली हाल में आयोजित किया जाएगा। चैंपियनशिप की सफलता को लेकर रविवार को टाउनशिप के सूरज भवन में ताइक्वांडो संघ एवं ताइक्वांडो प्रेमियों की एक बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 11:43 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 11:43 PM (IST)
30-31 अक्टूबर को रिफाइनरी के जुबली हाल में होगा जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप
30-31 अक्टूबर को रिफाइनरी के जुबली हाल में होगा जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप

बेगूसराय। जिला ताइक्वांडो संघ द्वारा दो दिवसीय 19वीं बेगूसराय जिला स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप-2021 आगामी 30-31 अक्टूबर को रिफाइनरी टाउनशिप के जुबली हाल में आयोजित किया जाएगा। चैंपियनशिप की सफलता को लेकर रविवार को टाउनशिप के सूरज भवन में ताइक्वांडो संघ एवं ताइक्वांडो प्रेमियों की एक बैठक हुई।

संघ के जिलाध्यक्ष रजनीश रंजन ने बताया कि चैंपियनशिप में तकरीबन 250 खिलाड़ी जिसमें सब जूनियर, कैडेट, सीनियर बालक और बालिका वर्ग हिस्सा लेंगे। खिलाड़ियों के ठहरने के लिए कल्याण केंद्र में व्यवस्था की गई है। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले पर्यवेक्षक, मैच अधिकारी, विभिन्न क्लबों के कोच तथा सभी प्रतिभागियों की सुविधा के लिए जिला ताइक्वांडो संघ प्रयत्नशील है। जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नंदु कुमार ने बताया कि कोविड की स्थिति को देखते हुए प्रतियोगिता को चार ग्रुप में बांटा गया है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिले के विभिन्न ताइक्वांडो क्लब यथा कल्याण केंद्र ताइक्वांडो एकेडमी, बरौनी ताइक्वांडो क्लब, आइडल ताइक्वांडो क्लब, बच्चों की पाठशाला, बलिया ताइक्वांडो क्लब, एसएस टाइगर ताइक्वांडो क्लब बरौनी, बीहट ताइक्वांडो क्लब, राज ताइक्वांडो क्लब, जीवन शक्ति ताइक्वांडो क्लब तेघड़ा, इंटरनेशनल ताइक्वांडो क्लब, उड़ान इंटरनेशनल स्कूल, गुरुकुल आश्रम, आर्क इंटरनेशनल स्कूल, ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल ने प्रतियोगिता में भाग लेने की स्वीकृति दी है। बैठक में शामिल बीटीएमयू के अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार ने कहा कि प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए बीटीएमयू हरसंभव सहयोग करेगी। समीक्षा बैठक में जिला ताइक्वांडो कार्यकारिणी सदस्य वागीश आनंद, तकनीकी कोच सह कार्यकारिणी सदस्य मणिकांत, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सौरव कुमार उपस्थित थे। प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए संयुक्त सचिव अनिल कुमार तांती, कोषाध्यक्ष राधा स्वामी, प्रशिक्षक मो. फुरकान, मनोज कुमार स्वर्णकार, महेंद्र कुमार, जयशंकर चौधरी, शिव कुमार, रुपेश कुमार, श्याम कुमार, नीरज कुमार, श्याम कुमार राज, धर्मवीर कुमार, चौधरी जिशान लगातार लगे हुए हैं।

chat bot
आपका साथी