1260 सेवा मतदाताओं ने किया मतदान

जागरण संवाददाता बेगूसराय जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को सेवा मतदाताओं ने बैलेट द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शुक्रवार से शुरु हुए मतदान का यह कार्य लगातार 23 अप्रैल तक चलेगा। जहां जिले के 3 हजार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Apr 2019 11:17 PM (IST) Updated:Sat, 20 Apr 2019 06:23 AM (IST)
1260 सेवा मतदाताओं ने किया मतदान
1260 सेवा मतदाताओं ने किया मतदान

जागरण संवाददाता, बेगूसराय : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को सेवा मतदाताओं ने बैलेट द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शुक्रवार से शुरु हुए मतदान का यह कार्य लगातार 23 अप्रैल तक चलेगा। जहां जिले के 3 हजार 898 सेवा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। शुक्रवार को जिले के एक हजार 260 सेवा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम के निर्देश पर सेवा मतदाताओं के मतदान के लिए बीपी इंटर स्कूल एवं एमआरजेडी कॉलेज परिसर में दो-दो बूथ बनाया गया था। जहां सेवा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। एमआरजेडी कॉलेज में मतदान का जायजा खुद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राहुल कुमार ने भी लिया। मतदान के दौरान दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी आदि भी मौजूद थे। बताते चलें कि चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मी, पुलिस कर्मी व चुनाव कार्य में लगाए गए वाहन चालक एवं खलासी के लिए भी 29 अप्रैल से पूर्व बैलेट के माध्यम से मतदान कराने की घोषणा की गई है। इसके तहत 25 अप्रैल को होमगार्ड कार्यालय में पुलिस कर्मियों द्वारा बैलेट के माध्यम से मतदान किया जाएगा। वहीं 27 अप्रैल को आइटीआइ मैदान में वाहन चालक एवं खलासी के लिए मतदान कराने की व्यवस्था की गई है। प्रशिक्षण में दी गई मतदान प्रक्रिया की जानकारी

जागरण संवाददाता, बेगूसराय : मतदान कार्य में प्रतिनियुक्त पोलिग पार्टियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार को आयोजित किया गया। जिसमें पोलिग पार्टी के पदाधिकारी व कर्मियों को मतदान प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान प्रशिक्षकों ने चुनाव कार्य में प्रयुक्त होने वाले ईवीएम, वीवीपैट सहित अन्य कागजातों के संधारण की विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान पोलिग पदाधिकारी व कर्मियों को ईवीएम व वीवीपैट के प्रयोग की जानकारी दी गई तथा प्रयोग करके भी बताया गया। प्रतिभागियों से मतदान के दौरान प्रयोग में लाए जाने वाले कागजातों को भी भरवाया गया। प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राहुल कुमार ने पोलिग पदाधिकारी व कर्मियों को निष्पक्ष मतदान कराने का निर्देश दिया। उन्होंने ईवीएम व वीवीपैट से मतदान की शुरुआत के तरीके व कागजातों को भी पूर्णत: भरने की बात कही। कहा, इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी तथा लापरवाही बरतने वाले अधिकारी व कर्मियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी बीरेंद्र कुमार शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी