डीएम को मांग पत्र सौंप डीईओ पर कार्रवाई की मांग

जागरण संवाददाता, बेगूसराय: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा डीईओ कार्यालय में अराजक ि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Nov 2018 10:36 PM (IST) Updated:Tue, 06 Nov 2018 10:36 PM (IST)
डीएम को मांग पत्र सौंप डीईओ पर कार्रवाई की मांग
डीएम को मांग पत्र सौंप डीईओ पर कार्रवाई की मांग

जागरण संवाददाता, बेगूसराय: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा डीईओ कार्यालय में अराजक स्थिति दूर करने को लेकर डीएम को मांग पत्र सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी, जीडी कॉलेज महासचिव राहुल कुमार सोनू, जीडी कॉलेज मंत्री दिव्यम कुमार, नगर सह मंत्री कमलजीत कुमार, एसएफडी प्रमुख आर्यन कुमार सिन्हा आदि थे। इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने डीएम से मांग की कि डीईओ जिला शिक्षा कार्यालय को शिक्षा माफियाओं के हवाले कर दिए हैं। डीईओ खुद ट्रांसफर पो¨स्टग मामले में जांच के घेरे में है। उनके खिलाफ जांच चल रही है। प्रतिनिधिमंडल ने कहा है कि डीईओ बेगूसराय के निवासी हैं। वे यहां रहकर राजनीति कर रहे हैं। दीपावली एवं छठ जैसे पर्व में शिक्षकों का वेतन भुगतान ना होना दुर्भाग्यपूर्ण एवं विभाग की संवेदनहीनता को दिखाता है।

chat bot
आपका साथी