सीएम ने डीएम को दिया कटाव पीड़ितों को बसाने का निर्देश

बेगूसराय) : पूर्व एमएलसी रुदल राय के नेतृत्व में जदयू की एक टीम डॉ. धर्मेंद्र पटेल, देव कुमार, प्रवी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Nov 2018 07:16 PM (IST) Updated:Sun, 11 Nov 2018 07:16 PM (IST)
सीएम ने डीएम को दिया कटाव पीड़ितों को बसाने का निर्देश
सीएम ने डीएम को दिया कटाव पीड़ितों को बसाने का निर्देश

बेगूसराय) : पूर्व एमएलसी रुदल राय के नेतृत्व में जदयू की एक टीम डॉ. धर्मेंद्र पटेल, देव कुमार, प्रवीण कुमार आदि ने निपनिया-मधुरापुर पंचायत स्थित गुप्ता बांध पर बसे कटाव-पीड़ितों से मिलकर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए। कटाव-पीड़ितों ने अपनी वासगीत समस्या को उनके सामने रखा। जिस पर रूदल राय ने कहा कि उनकी समस्या से संबंधित एक पत्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भेज चुके हैं। मुख्यमंत्री ने उक्त पत्र पर संज्ञान लेते हुए डीएम बेगूसराय को निर्देश दिया है कि वे अविलंब कटाव पीड़ित परिवारों को बसाने के लिए भू-अर्जन करें। जिस पर डीएम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीओ तेघड़ा को सभी विस्थापितों को बसाने के लिए भूमि चिन्हित करने का निर्देश दिया है।

बताते चलें कि लगभग दो दशक पूर्व गंगा-कटाव से विस्थापित होकर लगभग दो सौ परिवार गुप्ता-बांध पर झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं। विस्थापित परिवारों में ज्यादातर अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग के लोग हैं। जिनका जीविकोपार्जन का एकमात्र साधन खेतों में मजदूरी करना है। गौरतलब हो कि 1977 में गंगा कटाव के कारण विस्थापित होने पर बिहार सरकार के राजस्व विभाग द्वारा जमीन खरीदने के लिए उक्त परिवारों को राशि मुहैया कराई गई थी। परंतु, दुबारा विस्थापित होने के कारण उनके साथ यह समस्या जसतस की बनी हुई है।

chat bot
आपका साथी