मरीज की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा

बेगूसराय : नगर थाना क्षेत्र के डाकबंगला रोड स्थित महिला कॉलेज के समीप स्त्री रोग विशेषज्ञ डा

By Edited By: Publish:Fri, 27 Nov 2015 06:06 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2015 06:06 PM (IST)
मरीज की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा

बेगूसराय : नगर थाना क्षेत्र के डाकबंगला रोड स्थित महिला कॉलेज के समीप स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. आशा ¨सह के निजी नर्सिंग होम में इलाजरत प्रसूता की मौत के बाद उसके परिजनों ने शुक्रवार को जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण प्रसूता की जान गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने लोगों को समझा-बूझाकर शांत कराया। मृतका के पिता रतनपुर निवासी अशोक कुमार ¨सह ने नगर थाना में डॉ. आशा ¨सह के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है। थाने को दिए आवेदन में अशोक ¨सह ने कहा है कि उनकी पुत्री 25 वर्षीय रूपम कुमारी प्रसव के लिए गुरुवार को उक्त चिकित्सक के यहां गई थी। डॉक्टर 50 हजार रुपये जमा कराने के बाद इलाज करने की बात कही। वह पैसे का इंतजाम करने के लिए निकले। इसी बीच डॉक्टर ने रूपम की देख-रेख के लिए एक नर्स को लगा दिया। कुछ देर के बाद रूपम को नॉरमल डिलिवरी हुई। लेकिन, डॉक्टर ने उसकी कोई सुधि नहीं ली। इसके कारण अत्यधिक रक्तश्राव होने के कारण उसकी मौत हो गई। मालूम हो कि रूपम बीएसएफ में कॉस्टेबल के पद पर कार्यरत थी और उसके पति गौतम कुमार भी बीएसएफ में नौकरी करते हैं। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा जांच शुरू कर दी है। इधर, नर्सिंग होम में हंगामे की सूचना पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. आनंद कुमार शर्मा, डॉ. कांतिमोहन ¨सह, डॉ. प्रमोद कुमार समेत कई डॉक्टर मौके पर पहुंचे और स्थित का जायजा लिया।

chat bot
आपका साथी