सांसद का स्टेशन परिसर के दुकानदारों ने किया सम्मान समारोह

बेगूसराय। लखमिनियां स्टेशन परिसर में मंगलवार को दुकानदारों ने सांसद डा. भोला ¨सह को सम्माि

By Edited By: Publish:Tue, 09 Feb 2016 08:12 PM (IST) Updated:Tue, 09 Feb 2016 08:12 PM (IST)
सांसद का स्टेशन परिसर के दुकानदारों ने किया सम्मान समारोह

बेगूसराय। लखमिनियां स्टेशन परिसर में मंगलवार को दुकानदारों ने सांसद डा. भोला ¨सह को सम्मानित किया।समारोह की अध्यक्षता राजेश अंबष्ट एवं संचालन सुनील चौधरी ने की। समारोह को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि परिसर से किसी दुकानदार को उजड़ने नहीं दिया जाएगा। उसकी समुचित व्यवस्था होगी। वहीं आमलोगों की मांग पर कहा, ग्रामीणों को आने जाने में कठिनाई नहीं हो इसके लिए प्लेटफार्म से उत्तर दक्षिण ओवर ब्रिज बनाने, माल गोदाम के पास खाली जमीन पर रैक प्वाइंट, दो नंबर प्लेटफार्म पर टिकट काउंटर की व्यवस्था, पूर्णकालिक आरक्षण टिकट की व्यवस्था तथा स्टेशन पर आम्रपाली, राज्यरानी सहरसा-दानापुर इंटरसिटी के ठहराव की अनुशंसा के साथ इन मागों को रेलमंडल से लेकर दिल्ली तक उठाएंगे। मौके पर अमर कुमार ¨सह, मो. राशिद, सरफराज, रामस्वरूप तांती, गणपति महतो पटेल, सुदामा देवी, रंजन चौधरी, मो. सलीम, रामबहादुर पंडित, मो. शौकत, अशोक गुपता, बुंदेल पासवान, शंभू ठाकुर, नंदू महतो, देवेंद्र साह, पशुपति राय, जयराम महतो, मृत्युंजय कुमार, अजय साह आदि मौजदू थे। वहीं स्टेशन परिसर में समारोह के बाद बलिया प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय पहुंचे। जहां विद्यालय की जर्जर स्थिति को देख बलिया क्षेत्र के जनप्रतिनिधि को कोसा। कहा, अब तक बालिका उच्च विद्यालय की ऐसी स्थिति पर रोना आता है। कहा, पूर्व में तीन कमरे के निर्माण की अनुशंसा की थी, इसका निर्माण कार्य एक सप्ताह में चालू कराएंगे। उन्होंने कहा कि 14 फरवरी को जिला में शिक्षा मंत्री आ रहे हैं। उन्हें भी इस विद्यालय की दुर्दशा से अवगत कराया। मौके पर अमर कुमार ¨सह, माकेश्वर मिश्र, प्रकाश पासवान, ललन ¨सह, रंजन चौधरी, देवेंद्र पोद्दार, उत्तम झा, अक्षयकांत झा, राजेश अंबष्ट, सुनील चौधरी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी