अधीक्षक ने बखरी डाकघर का किया निरीक्षण

डाक अधीक्षक सुरेश प्रसाद मंडल ने बखरी डाकघर का निरीक्षण किया।

By Edited By: Publish:Wed, 22 Feb 2017 03:05 AM (IST) Updated:Wed, 22 Feb 2017 03:05 AM (IST)
अधीक्षक ने बखरी डाकघर का किया निरीक्षण
अधीक्षक ने बखरी डाकघर का किया निरीक्षण

बेगूसराय। डाक अधीक्षक सुरेश प्रसाद मंडल ने बखरी डाकघर का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने डाक कर्मियों की विभिन्न समस्याओं से रूबरू हुए। खासकर जगह की कमी से डाक सेवकों को हो रही परेशानी का जायजा लिया और डाकघर के स्थानांतरण के लिए कई भवनों को भी देखा। जानकारी देते हुए बखरी डाकघर के पोस्ट मास्टर मोहन कुमार ने बताया कि अधीक्षक ने डाकघर के स्थानांतरण को आवश्यक मानते हुए बाजार के कई भाड़े के भवनों का स्थल निरीक्षण भी किया। उन्होंने बताया कि अब विभाग की टीम उक्त भवनों का निरीक्षण करेगी। इसके बाद ही अंतिम फैसला लिया जाएगा।

मालूम हो कि डाकघर फिलहाल जिस भवन में संचालित हो रहा है वह काफी छोटा है। जिससे कार्यों के संपादन में विभाग के अधिकारी व कर्मियों को परेशानी हो रही है। खासकर बरसात के मौसम में स्थिति और भी दुरूह बन जाती है। छोटे से दो कमरे में संचालित होने से कर्मियों के साथ-साथ डाकघर से जुड़े ग्राहकों और एजेंटों को बैठने तक के लिए मशक्कत करनी पड़ती है। जबकि इस डाकघर से रोजाना सैकड़ों ग्राहकों के अलावा 14 उप डाकघरों के डाकपालों का साथ रहता है। ऐसे में जगह काफी छोटी पड़ जाती है। जिससे उन्हें काम के संपादन में भारी फजीहत झेलनी पड़ती है। इसीलिए विभाग ने डाकघर के स्थानांतरण का निर्णय लिया है। अब देखना है कि स्थानांतरण का यह काम कब तक पूरा कर लिया जाता है, जिससे ग्राहकों के साथ इसके कर्मी भी राहत की सांस ले सकें।

chat bot
आपका साथी