राजकीय नलकूप 40 वर्षो से ठप

बेगूसराय। मंसूरचक प्रखंड के कस्टोली गांव स्थित राजकीय नलकूप करीब 40 वर्षों से ठप है। इस ओ

By Edited By: Publish:Sun, 10 Jan 2016 05:13 PM (IST) Updated:Sun, 10 Jan 2016 05:13 PM (IST)
राजकीय नलकूप 40 वर्षो से ठप

बेगूसराय। मंसूरचक प्रखंड के कस्टोली गांव स्थित राजकीय नलकूप करीब 40 वर्षों से ठप है। इस ओर न तो विभाग का ध्यान है, न ही जनप्रतिनिधियों का। किसान शिवशंकर महतो कस्टोली निवासी ने बताया की सरकार प्रतिवर्ष बंद पड़े नलकूपों को चालू करने व मरम्मत कराने के नाम पर लाखों रूपये का आवंटन देती है। लेकिन, आवंटन के बाद भी एक भी नलकूप चालू नहीं हो पाता है। किसान सह पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार महतो ने बताया कि आज तक एक धूर जमीन का पटवन नहीं हो सका है,नलकूप का जो भी भवन है। वह आज ध्वस्त होने के कगार पर है। प्रखंड प्रमुख सह किसान और कस्टोली निवासी रंजीत कुमार ¨सह ने बताया कि बैठक में और जिला परिषद की बैठक में मामला उठाया था। लेकिन अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया है। प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने बताया कि बंद पड़े नलकूप को चालू कराने के लिए विभाग को कई बार लिखा गया।

chat bot
आपका साथी