जीर्णोद्धार कार्य अधर में लटकने से कामकाज प्रभावित

बेगूसराय : प्रखंड सह अंचल कार्यालय तेघड़ा का जीर्णोद्धार कार्य अधूरा पड़ा रहने से संबंधित क

By Edited By: Publish:Tue, 26 Jul 2016 09:12 PM (IST) Updated:Tue, 26 Jul 2016 09:12 PM (IST)
जीर्णोद्धार कार्य अधर में लटकने से कामकाज प्रभावित

बेगूसराय : प्रखंड सह अंचल कार्यालय तेघड़ा का जीर्णोद्धार कार्य अधूरा पड़ा रहने से संबंधित कार्यालय के कर्मियों सहित आमजनों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। बताते चलें कि उक्त कार्यालय का भवन बिल्कुल जर्जर हो जाने से इसका मरम्मति कार्य चल रहा था। इस दौरान तत्काल में अंचल कार्यालय को विज्ञान केंद्र एवं प्रखंड कार्यालय को निर्वाचन कक्ष में स्थानांतरित कर दिया गया और दोनों कार्यालय का अभिलेख भी यत्र तत्र रख दिया गया। नतीजतन जब कभी आमजन एवं लाभुक जमीन की पैमाइश के लिए मापी कराने, पेंशन संबंधित कार्यों को लेकर पहुंचते हैं तो उन्हें कठिनाई का सामना करना पड़ता है। अभिलेख यत्र तत्र रहने से कार्यालय कर्मियों को ढूंढने में तो परेशानी होती ही है, साथ ही कभी कभार नहीं मिलने पर लाभुकों को बैरंग लौटना भी पड़ता है।

बताया जाता है कि बीते छह मात्र से उक्त कार्यालय को जीर्णोद्धार का काम अधर में लटका हुआ है। इसको लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही है। एक ओर जहां कुछेक लोगों का कहना है कि संवेदक एवं स्थानीय अधिकारियों के बीच तालमेल नहीं बैठने के कारण जीर्णोद्धार कार्य अधर में लटका हुआ है। वहीं दूसरी ओर कुछेक लोगों का यह भी कहना है कि जीर्णोद्धार कार्य में अनियमितता से स्थानीय नेताओं द्वारा अड़ंगा लगा दिया गया है और जांच पड़ताल के लिए वरीय पदाधिकारियों को आवेदन दिया गया है। इसलिए जीर्णोद्धार कार्य अधर में लटका हुआ है। मामला जो भी हो, जब तक जीर्णोद्धार कार्य पूरा नहीं हो जाता है, उक्त कार्यालय में अभिलेखों को रखना मुश्किल है। इधर बीडीओ तेघड़ा भरत कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि कार्यालय के भवन जीर्णोद्धार का कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। कार्य पूरा होते ही सभी अभिलेखों को सुव्यवस्थित कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी