जिला परिषद प्रत्याशी ने चलाया जनसंपर्क अभियान

(बेगूसराय) : जिला परिषद क्षेत्र संख्या 1

By Edited By: Publish:Thu, 26 May 2016 07:57 PM (IST) Updated:Thu, 26 May 2016 07:57 PM (IST)
जिला परिषद प्रत्याशी ने चलाया जनसंपर्क अभियान

(बेगूसराय) : जिला परिषद क्षेत्र संख्या 18 के जिला परिषद प्रत्याशी उषा ¨सह ने सैकड़ों समर्थकों के साथ फुलवड़िया तीनों पंचायत में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं के घर-घर जाकर आशीर्वाद मांगा एवं पतंग छाप पर वोट डालकर विजयी बनाने की अपील की। कहा, मैं आप लोगों के लिए जानी पहचानी प्रत्याशी हूं। पूर्व में जब जिला परिषद सदस्य बनी तो उस इस क्षेत्र के विकास के लिए जो काम की वह आपके सामने है। पुन: निर्वाचित होने पर निपनियां मधुरापुर पंचायत में नाला निर्माण एवं स्वच्छ जल आपूर्ति की व्यवस्था की जाएगी। फुलवड़िया एवं शोकहारा में जल निकासी की समस्याओं से निजात दिलाई जाएगी तथा पुराने गड्ढों का जल संरक्षण हेतु उड़ाही कराई जाएगी। इस अवसर पर पूर्व जिला पार्षद सदस्य उमेश ¨स, अशोक ¨सह, जनक महतो, अधिक महतो, सीताराम चंद्रवंशी, रामचलित्र राम, बोधन राम, महेश यादव, सबालाल चंद्रवंशी, राजो महतो, चंदू यादव, गोपाल मिश्रा, आशा देवी, रानी देवी, मिथिलेश महतो, राजकुमार महतो, राजेश, मनोहर, गोपाल, संतोष आदि शामिल थे।

वहीं शोकहारा पंचायत दो के मुखिया सुजीना देवी ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ विभिन्न वार्डों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। जनसंपर्क अभियान के दौरान उन्होंने मतदाताओं के घर-घर जाकर क्रम संख्या 12 पर कैरमबोर्ड छाप पर वोट डाल कर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।

chat bot
आपका साथी