पंचायत भवन की बाउंड्री को असामाजिक तत्वों ने तोड़ा

गढ़पुरा प्रखंड की मौजी हरि¨सह पंचायत भवन की बाउंड्री को असामाजिक तत्वों ने शुक्रवार की रात तोड़ कर उसके ईंट को भी गायब कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 Apr 2017 03:05 AM (IST) Updated:Sun, 30 Apr 2017 03:05 AM (IST)
पंचायत भवन की बाउंड्री को असामाजिक तत्वों ने तोड़ा
पंचायत भवन की बाउंड्री को असामाजिक तत्वों ने तोड़ा

बेगूसराय। गढ़पुरा प्रखंड की मौजी हरि¨सह पंचायत भवन की बाउंड्री को असामाजिक तत्वों ने शुक्रवार की रात तोड़ कर उसके ईंट को भी गायब कर दिया है। इसकी जानकारी देते हुए सरपंच पति किशोर कुमार भारती, पूर्व उप प्रमुख कार्यकर्ता वीरेंद्र तांती एवं अवधेश पासवान ने बताया कि शुक्रवार की रात कुछ असामाजिक तत्वों ने पंचायत भवन के बाउंड्री रे¨लग को तोड़ कर उसके ईंट को भी गायब कर दिया है। बताया गया है कि पंचायती राज के प्रथम चुनाव बाद ही यह भवन खाता संख्या 132, खेसरा 368/594 में निर्माण कराया गया था। तब से इस पंचायत भवन में पंचायत का सारा काम निपटाया जा रहा है। लोगों का कहना है कि इस तरह की घटना के बारे में पहले ही कुछ आभास हो गया था। जिसके संबंध में जिला पदाधिकारी के अलावा कई अन्य वरीय पदाधिकारी को मेल पर सूचना के रूप में दे दी गई है। वहीं घटना उपरांत इसकी सूचना लिखित रूप में बीडीओ गढ़पुरा को भी दी गई है। ताकि इस घटना की जांच करते हुए न्यायोचित कार्रवाई की जा सके। रे¨लग टूटने के बारे में प्रखंड उप प्रमुख पति सह पूर्व मुखिया दिलीप यादव ने बताया कि पंचायत भवन के निकट मिट्टी भराई का काम चल रहा था। जिसमें बाउंड्री की रे¨लग जो पहले से ही क्षतिग्रस्त थी। वह ट्रैक्टर के डाला से टूट गया है। जिसे कुछ लोग स्थानीय राजनीति से प्रेरित होकर तूल देने पर लगे हुए हैं। वहीं मुखिया पति अरुण पासवान ने बताया कि पंचायत के कुछ लोग बाउंड्री के टूटने को तोड़े जाने की संज्ञा देकर पंचायत में विद्वेष पैदा करना चाहते हैं। इस संबंध में बीडीओ सुदामा प्रसाद ¨सह ने बताया कि मामले की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा मिली है। जांच के क्रम में रे¨लग के तोड़े जाने की सत्यता सामने आती है। तो प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी