सड़क हादसे में नगर थाना के हवलदार की मौत

बेगूसराय । नगर थाना में पदस्थापित हवलदार अरुण कुमार ¨सह की मौत बरौनी जीरोमाइल के समीप एनएच

By Edited By: Publish:Fri, 02 Oct 2015 07:33 PM (IST) Updated:Fri, 02 Oct 2015 07:33 PM (IST)
सड़क हादसे में नगर थाना के हवलदार की मौत

बेगूसराय । नगर थाना में पदस्थापित हवलदार अरुण कुमार ¨सह की मौत बरौनी जीरोमाइल के समीप एनएच 31 पर शुक्रवार की सुबह सड़क हादसे में हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जीरोमाइल ओपी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नालंदा जिला के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के भोला बिगहा निवासी हवलदार अरुण ¨सह बरौनी से थ्री व्हीलर से बेगूसराय आ रहे थे। तभी पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित पिकअप वैन ने थ्री व्हीलर में ठोकर मार दी। ठोकर लगने पर अरुण ¨सह सड़क पर जा रह गिरे। फिर उसी पिकअप ने कुचल दिया। इससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। इधर अरुण ¨सह की मौत की खबर सुनते ही पुलिस महकमे में मातमी सन्नाटा पसर गया।

पुलिस लाइन में दी गई अश्रुपूर्ण विदाई

हंसमुख स्वभाव के ¨जदादिल इंसान अरुण कुमार ¨सह के पार्थिव शरीर को जब अंतिम विदाई क लिए पुलिस लाइन लाया गया तो उनके सहयोगियों की आंखों से आंसू छलक पड़े। एसपी मनोज कुमार ने नेतृत्व में मेजर समेत दर्जनों पुलिस पदाधिकारियों व सिपाहियों ने सलामी दी तथा श्रद्धा सुमन अर्पित की। हवलदार को शस्त्र सलामी भी दी गई। इस बाबत एसपी ने कहा कि हवलदार अरुण कुमार ¨सह के पार्थिव शरीर को सम्मान के साथ उनके गांव नालंदा जिला के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के भोला बिगहा भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि मृत हवालदार के एक आश्रित को सरकारी नौकरी व अन्य सारे मिलने वाले सरकारी नौकरी व मिलने वाले लाभ के लिए वह विभाग को पत्र लिखेंगे। एसपी ने कहा कि तत्काल शव के अंत्येष्टि के लिए कुछ सहयोग राशि उनके भाई को सुपुर्द किया गया है।

chat bot
आपका साथी