चौर के गहरे खड्ढे में डूबने से बालक की मौत

बखरी बेगूसराय। सोमवार की दोपहर घाघड़ा पंचायत के वार्ड आठ के उदयपुर गांव में चौर के गहरे खड्ढे़ में डूबने से एक बालक की मौत हो गई। घटना का शिकार बालक गांव के मिथिलेश महतो का नौ वर्षीय पुत्र प्रीतम बताया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 06:26 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 06:12 AM (IST)
चौर के गहरे खड्ढे में डूबने से बालक की मौत
चौर के गहरे खड्ढे में डूबने से बालक की मौत

बखरी, बेगूसराय। सोमवार की दोपहर घाघड़ा पंचायत के वार्ड आठ के उदयपुर गांव में चौर के गहरे खड्ढे़ में डूबने से एक बालक की मौत हो गई। घटना का शिकार बालक गांव के मिथिलेश महतो का नौ वर्षीय पुत्र प्रीतम बताया गया है। पंचायत के मुखिया सूर्यकांत पासवान ने बताया कि घटना के समय बालक की मां गांव के समीप रहुआ चौर में मवेशी का चारा लाने गई थी। बालक भी मां के पीछे-पीछे चौर चला गया। जहां पैर फिसलने से बालक चौर के पानी से भरे गहरे खड्ढे में गिर गया, जिसकी भनक मां को नहीं लग सकी। मां के चारा लेकर घर आने पर बालक की खोजबीन की गई। तब मां के साथ चौर जाने की बात सामने आने पर बालक की खोजबीन हुई तो वह पानी में डूबा मिला। बच्चे के जीवित होने की सोच ग्रामीणों के सहयोग से परिवार वाले उसे इलाज के लिए बखरी पीएचसी ले जा रहे थे। परंतु, उन्हें रास्ते से ही लौट जाना पड़ा। मुखिया श्री पासवान समेत भाकपा के अंचल मंत्री शिव सहनी, जितेंद्र जीतू, बलराम स्वर्णकार, सुरेश सहनी आदि ने बालक की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग प्रशासन से की है। इधर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मुकेश कुमार पासवान ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी