सामाजिक सौहा‌र्द्र कायम रखने को भाजपाइयों ने की पहल

बेगूसराय। मतगणना के दिन से भाजपा समर्थकों व भाकपा समर्थकों के बीच पटेल चौक समेत अन्य जगहों पर हुए झड़प के बाद प्रबुद्ध जनों व भाजपा की पहल पर सामाजिक सौहार्द कायम रखने का लोगों ने संकल्प लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 May 2019 10:43 PM (IST) Updated:Sun, 26 May 2019 06:39 AM (IST)
सामाजिक सौहा‌र्द्र कायम रखने को भाजपाइयों ने की पहल
सामाजिक सौहा‌र्द्र कायम रखने को भाजपाइयों ने की पहल

बेगूसराय। मतगणना के दिन से भाजपा समर्थकों व भाकपा समर्थकों के बीच पटेल चौक समेत अन्य जगहों पर हुए झड़प के बाद प्रबुद्ध जनों व भाजपा की पहल पर सामाजिक सौहार्द कायम रखने का लोगों ने संकल्प लिया है। शनिवार की सुबह पूर्व वार्ड पार्षद राम प्रताप चौधरी की अध्यक्षता में दोनों समुदाय के प्रबुद्ध जनों की बैठक पटेल चौक स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित कर एक स्वर में सामाजिक सौहार्द व सामाजिक ताने-बाने को तोड़ने का मंसूबा रखने वालों को मुंहतोड़ जवाब देने को संकल्प लिया गया। बैठक के बाद भाजपा नेता सह अधिवक्ता अमरेन्द्र कुमार अमर, कृष्णमोहन पप्पु, मृतुंजय कुमार वीरेश, पूर्व वार्ड पार्षद बमबम सिंह, मो. कैसर, मो. फिराज, रतन साहू, जितेन्द्र राय, मो. सिकंदर, मो. शहाबुद्दीन, मो.खुर्शीद आलम, राजाराम पासवान समेत सैकड़ों नागरिकों की मौजूदगी रही। भाजपा नेता सह अधिवक्ता अमरेन्द्र कुमार समेत अन्य के नेतृत्व में शांति मार्च निकाल कर लोगों से सामाजिक सौहार्द कायम रखने और निर्भीक रहने की अपील की गई।

आपराधिक मुकदमें होंगे खत्म, शांति समिति गठित : दोनों समुदाय की संयुक्त बैठक में मतगणना के दिन से दोनों पक्ष के द्वारा दर्ज आपराधिक मामलों को समझौते के आधार पर समाप्त कराने और मिलजुल कर रहने पर सहमति बनी जिसके लिए दोनों समुदाय से ग्यारह-ग्यारह लोगों की शांति समिति गठिन किया गया जो बैठक में लिए गए निर्णयों व प्रस्तावों के क्रियान्वयन की चिता करेंगे। गठित शांति समिति में एक समुदाय के मो. अमर आलम, मो.कैसर, मो. फिरोज, सज्जाद आलम, रियाज उर्फ लल्लू, मो. सिकदर, मो.शहाबुद्दीन, मो. शोहैब आलम, खुर्शीद आलम, नईम आलम शामिल है तो वहीं दूसरे समुदाय से राम प्रताप चौधरी, गोपाल प्रसाद सोनी, जितेन्द्र राम, रणधीर कुमार साह, विक्की पटेल, राम रतन साहू, दिलीप चौधरी, राजेश कुमार टारजन, राजा राज पासवान, सुनील महतो, शम्मी पासवान शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी