न्याय के साथ विकास पथ पर अग्रसर है बेगूसराय जिला : डीएम

बेगूसराय। बेगूसराय जिला राजनीतिक सामाजिक आर्थिक व सांस्कृतिक रूप से सबल होने के साथ- साथ स

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Jan 2022 06:01 PM (IST) Updated:Thu, 27 Jan 2022 06:01 PM (IST)
न्याय के साथ विकास पथ पर अग्रसर है बेगूसराय जिला : डीएम
न्याय के साथ विकास पथ पर अग्रसर है बेगूसराय जिला : डीएम

बेगूसराय। बेगूसराय जिला राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक व सांस्कृतिक रूप से सबल होने के साथ- साथ सदैव न्याय के साथ विकास पथ पर अग्रसर है। सात निश्चय योजनाओं को जिले के मानस पटल पर उतारा जा रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, विद्युत, यातायात, नागरिक सुरक्षा के क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं का सफल क्रियान्वयन किया गया है। उक्त बातें डीएम अरविद कुमार वर्मा ने बुधवार को गांधी स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहीं।

उन्होंने कोविड संक्रमण व तीसरी लहर की चर्चा करते हुए कहा कि कोविड से हुई मौत मामलों में अबतक 425 मृतकों के स्वजनों को बिहार सरकार ने प्रति लाभुक 4.5 लाख रुपये आर्थिक सहायता दी है। जिले में पूर्ण शराबबंदी के लिए बीते एक वर्ष में शराब माफियाओं के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाकर 154 अपराधियों को सजा दिलवाने के साथ-साथ 12 अपराधियों को आजीवन कारावास की सजा दिलवाई गई है। ध्वजारोहण के पूर्व डीएम अरविद कुमार वर्मा व एसपी योगेंद्र कुमार ने परेड का निरीक्षण किया। परेड में सैप, बिशप, जिला पुलिस बल, गृहरक्षक, एनसीसी कैडेट व अग्निशमन के दस्ता ने भाग लिया। समारोह में स्वास्थ्य, शिक्षा, उत्पाद ,कृषि, आईसीडीएस एवं महिला हेल्पलाइन के अलावा बरौनी डेयरी द्वारा मनमोहक झांकियां निकाली गई।

परेड में महिला एनसीसी व झांकी में आइसीडीएस प्रथम :

परेड में प्रथम स्थान महिला एनसीसी प्लाटून, द्वितीय स्थान सैप जवानों व तृतीय स्थान जिला पुलिस बल व पुरुष एनसीसी प्लाटून ने प्राप्त किया। झांकी में प्रथम स्थान आइसीडीएस व महिला हेल्पलाइन, द्वितीय स्थान संयुक्त रूप से स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग व तीसरा स्थान संयुक्त रूप से कृषि व बरौनी डेयरी ने प्राप्त किया। समारोह में प्रथम, द्वितीय व तीसरा स्थान प्राप्त करने वालों को डीएम व एसपी ने प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। कोविड संक्रमण काल में बेहतर कार्य करने वाले चिकित्सक व एएनएम को भी डीएम ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मो. शमीम अख्तर, एसपी योगेंद्र कुमार, प्रभारी एडीएम सुरेंद्र प्रसाद, डीडीसी सुशांत कुमार, नगर आयुक्त अब्दुल हमीद, सदर डीसीएलआर सच्चिदानंद सुमन, जिला भू अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार, सदर एसडीएम रामानुज प्रसाद सिंह, मुख्यालय डीएसपी निशीत प्रिया, सदर डीएसपी अमित कुमार, आईसीडीएस डीपीओ रचना सिन्हा, वरीय उप समाहर्ता प्रीति कुमारी, प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी भुवन कुमार, मटिहानी विधायक राज कुमार सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान, उपाध्यक्ष नंदलाल राय, जदयू जिलाध्यक्ष रुदल राय, सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार सिंह अमर जदयू नेता चितरंजन सिंह, समाजसेवी दिलीप कुमार सिन्हा समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। मंच संचालन सेवानिवृत्त शिक्षक राजेंद्र नारायण सिंह ने किया।

chat bot
आपका साथी