विश्व समपार दिवस पर चला जागरूकता अभियान

ईस्ट सेंट्रल रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड्स जिला संघ गढ़हारा द्वारा बुधवार को कार्यक्रम ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Jun 2017 03:04 AM (IST) Updated:Thu, 01 Jun 2017 03:04 AM (IST)
विश्व समपार दिवस पर चला जागरूकता अभियान
विश्व समपार दिवस पर चला जागरूकता अभियान

बेगूसराय । ईस्ट सेंट्रल रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड्स जिला संघ गढ़हारा द्वारा बुधवार को विश्व समपार दिवस के अवसर पर गेट संख्या सात, आठ एवं नौ पर नुक्कड़ नाटक एवं सुरक्षा-संरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान उक्त गुमटी होकर गुजरने वाले लोगों को गुमटी बंद रहने पर जाने-आने के लिए रोका गया। साथ ही इससे होने वाली दुर्घटनाओं के बारे में भी समझाया गया। जबकि इससे पूर्व मंगलवार को बरौनी जंक्शन सहित गुमटी संख्या 61 एवं छह पर भी नुक्कड़ नाटक एवं जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर जिला सचिव गढहारा जीवानंद मिश्रा, अर¨वद कुमार पासवान, मनीष कुमार, जयनंदन पासवान, शशिकांत, संजय, नीतीश, पॉजल, संरक्षा अधिकारी सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे। वहीं यातायात निरीक्षक प्रियदर्शी राजीव के नेतृत्व में दल¨सहसराय समपार फाटक संख्या 32 एवं 31 के समीप भी नुक्कड़ नाटक एवं सुरक्षा-संरक्षा अभियान चलाया गया। उक्त गुमटी होकर गुजरने वाले लोगों को जागरूक भी किया गया। गौरतलब हो कि उक्त अभियान बरौनी जंक्शन कटिहार रेलखंड पर विगत 29 मई से आगामी दो जून 2017 तक चलेगा।

chat bot
आपका साथी