चार बोतल विदेशी शराब के साथ रेलयात्री गिरफ्तार

बेगूसराय। रविवार को बरौनी जीआरपी द्वारा बरौनी जंक्शन प्लेटफॉर्म पर चलाए गए सघन जांच-पड़ताल के दौरान प

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 05:52 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 05:52 PM (IST)
चार बोतल विदेशी शराब के साथ रेलयात्री गिरफ्तार
चार बोतल विदेशी शराब के साथ रेलयात्री गिरफ्तार

बेगूसराय। रविवार को बरौनी जीआरपी द्वारा बरौनी जंक्शन प्लेटफॉर्म पर चलाए गए सघन जांच-पड़ताल के दौरान प्लेटफार्म संख्या नौ पर खड़ी 18605 अप रांची-जयनगर एक्सप्रेस के सामान्य बोगी से दरभंगा जिला निवासी मो. तनवीर आलम रेलयात्री को चार बोतल सिग्नेचर व्हिस्की 180 एमएल के साथ गिरफ्तार किया गया। सअनि सुबोध कुमार ने उक्त रेलयात्री के विरुद्ध धारा 30 (ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत कांड संख्या-149/18 दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। विभिन्न राज्यों से झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, नई दिल्ली, उत्तर भारत के असम, मेघालय से आने वाली ट्रेनों में बरौनी जीआरपी द्वारा विभिन्न प्लेटफॉर्मों पर सघन जांच-पड़ताल अभियान चलाई जाती है। ताकि अवैध शराब-कारोबारि यों पर अंकुश लगाया जा सके। जानकर लोगों का कहना है कि अवैध शराब कारोबारी विभिन्न राज्यों से विदेशी शराब लंबी दूरी की ट्रेनों से लाते हैं और बरौनी जंक्शन पर पकड़ाने के डर से वे राजेंद्र पुल, सिमरिया, गढ़हरा हॉल्ट सहित आउटर सिग्नल पर ही शराब लेकर उतर जाते हैं और मजे में होम डिलीवरी करते रहते हैं। बरौनी जीआरपी थानाध्यक्ष आलोक प्रताप ¨सह ने बताया कि हमलोग मुख्यमंत्री के पूर्ण शराबबंदी कानून को लागू कराने के लिए कटिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि पकड़े जाने पर किसी भी अवैध शराब कारोबारियों को बख्शा नहीं जाएगा।

chat bot
आपका साथी