संयुक्त सचिव ने दिया कार्य निष्पादन की व्यवस्था करने का निर्देश

बेगूसराय। शुक्रवार अर्थात आज से बिहार ग्रामीण विकास सेवा के पदाधिकारी सह बीडीओ के सामूहिक हड़ताल पर ज

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 Jan 2019 04:33 PM (IST) Updated:Thu, 31 Jan 2019 04:33 PM (IST)
संयुक्त सचिव ने दिया कार्य निष्पादन की व्यवस्था करने का निर्देश
संयुक्त सचिव ने दिया कार्य निष्पादन की व्यवस्था करने का निर्देश

बेगूसराय। शुक्रवार अर्थात आज से बिहार ग्रामीण विकास सेवा के पदाधिकारी सह बीडीओ के सामूहिक हड़ताल पर जाने की घोषणा को राज्य के ग्रामीण विकास विभाग ने गंभीरता से लिया है। इसको ले ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव ने बीडीओ के हड़ताल पर रहने के कारण कार्य निष्पादन की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश डीएम को दिया है। वहीं, बीडीओ के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश भी जारी किया है। डीएम को जारी पत्र में संयुक्त सचिव राधा किशोर झा ने कहा है कि ग्रामीण विकास विभाग के अंर्तगत प्रधानमंत्री आवास योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं का संचालन किया जा रहा है जिसमें ग्रामीण विकास पदाधिकारी सह बीडीओ की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। बिना समुचित कारण के किसी ग्रामीण विकास पदाधिकारी सह बीडीओ को अवकाश की स्वीकृति नहीं दी जाए। यदि कोई ग्रामीण विकास पदाधिकारी सह बीडीओ अनधिकृत रूप से अनुपस्थित होते हैं, तो उनसे स्पष्टीकरण पूछते हुए अनुशासनिक कार्रवाई की जाए। जरूरत पड़ने पर प्रखंडों में बीडीओ के प्रभार की वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। संयुक्त सचिव ने स्पष्ट कहा है कि किसी भी परिस्थिति में विभागीय कार्यों के निष्पादन में कठिनाई नहीं हो।

chat bot
आपका साथी