15 लाख का नुकसान, छह घंटे बाद आग पर पाया गया काबू

बखरी मुख्य बाजार के कपड़े की दुकान में रविवार की शाम लगी आग पर छह घंटे में काबू पाया गया।

By Edited By: Publish:Tue, 18 Oct 2016 02:51 AM (IST) Updated:Tue, 18 Oct 2016 02:51 AM (IST)
15 लाख का नुकसान, छह घंटे बाद आग पर पाया गया काबू

(बेगूसराय) : बखरी मुख्य बाजार के कपड़े की दुकान में रविवार की शाम लगी आग पर छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मध्य रात्रि काबू पाया गया। आग पर काबू पाने में अग्निशमन दस्ता के अलावा आमलोगों को भी काफी परेशानी हुई। आग बुझाने में दमकल की चार बड़ी और एक छोटी गाड़ी के साथ जिला से आए एसडीआरएफ टीम को लगाया गया। इन टीमों के साथ पूरा प्रशासनिक महकमा घटनास्थल पर कैंप कर आग पर काबू पाने की कोशिश करते देखे गए। परंतु, कपड़े में लगी आग इतना भयावह थी कि बुझने का नाम ही नही ले रहा था। जैसे-जैसे दमकल का पानी आग पर डाला जाता वैसे-वैसे धुंआ का गुबार और आग की लपटें तेज हो जाती। किसी तरह एसडीआरएफ व दमकलकर्मियों की टीम व स्थानीय लोगों के सहयोग से जब दुकान की सी¨लग को ट्रैक्टर से खींचकर बाहर निकाला गया। तब जाकर आग की लपटें कम हुई। फिर एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मध्य रात्रि करीब बारह बजे आग पर पूर्णत: काबू पाया जा सका। इस दौरान एसडीओ विनोद कुमार ¨सह, एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार, बीडीओ राजेश कुमार रंजन, सीओ विक्रम भास्कर झा, थानाध्यक्ष सुनील कुमार, एसआई जयंत प्रकाश, सीआई राकेश कुमार घटनास्थल पर डटे रहे। अगलगी की इस घटना में कुल मिलाकर करीब 15 लाख रुपये मूल्य की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है। जिससे संबंधित दुकान के प्रोपराइटर काफी सदमे में हैं।

इनसेट

सेंट्रल बैंक का कामकाज रहा ठप

बखरी : अगलगी की इस घटना में सेंट्रल बैंक का सिस्टम भी पूरी तरह प्रभावित हुआ। जिससे सोमवार को कामकाज पूरी तरह प्रभावित रहा और लोग जमा निकासी को लेकर पूरे दिन बैंक का चक्कर काटते देखे गए। बैंक प्रबंधक ने बताया कि आग लगने के कारण कांप्लेक्स की छत व दीवार इतना गर्म हो गया कि मकान का वाय¨रग व कंप्यूटर का सिस्टम काम करना बंद कर दिया। उन्होंने कहा, इंजीनियर को बुलाकर सभी सिस्टम को दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है। सिस्टम के ठीक होते ही कामकाज शुरू हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी